एच आर पी डे पर गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, चिन्हित हुई 1082 एचआरपी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत बुधवार को जिले के 16 अस्पतालों में नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच की गई। जांच में 1082 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया। चिकित्सकों ने इन सभी गर्भवती की काउंसलिंग करते हुए उचित सलाह दी।
सीएचसी उसका बाजार में डॉ. शिल्पी रावत ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन व अल्ट्रासाउंड जांच कराई। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर दवा देते हुए काउंसिलिंग की। चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीामिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जच्चा- बच्चा सुरक्षित रखना तथा मातृ व शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है।
जिला महिला परामर्शदाता मातृत्व स्वास्थ्य प्रमोद कुमार संत ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जिले में पीएमएसएमए आयोजित होता है। इस दिवस 2792 गर्भवती की जांच हुई, जिसमें 1082 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली मिली हैं। चिकित्सक की सलाह के अनुसार इनका उपचार चलेगा।
इसके अलावा बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो वह लापरवाही न करें, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर इलाज कराएं। इसमें आशा कार्यकर्ता की मदद ले सकती हैं। आशा कार्यकर्ताओं को भी गर्भवती के उपचार में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
…………………………………
यह पैथॉलोजी जांच हुई नि:शुल्क-
हीमोग्लोबीन
यूरीन में प्रोटीन
शुगर (ब्लड शुगर)
एचाईवी
सिफलिस
अल्ट्रासाउंड
ब्लड ग्रुप
पेट जांच
……………………
खतरे के लक्षण
योनि से रक्तस्राव
भ्रूण का कम हिलना या न हिलना
तेज बुखार
त्वचा का पीलापन
हाथ पैरों या चेहरे पर सूजन
दौरे पड़ना
उच्च रक्तचाप
तेज सिरदर्द-धुंधला दिखना
योनि से स्राव