कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना आज मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुद्धवार को सम्पन्न हुआ।


जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सभी मतगणना कार्मिको को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में मतगणना सम्पन्न कराना है। मतगणना में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये।


मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग ने मतगणना कार्मिको को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना का कार्य नवीन मंडी में 10 मार्च को प्रातः 08ः00 बजे से होगी। मतगणना कार्मिको को मतगणना स्थल पर प्रातः 06ः00 बजे पहुंचना होगा। समस्त मतगणना कार्मिक समय से पहुंचकर निर्धारित स्थल पर बने डिकोडिंग काउंटर से अपनी विधानसभा व मतगणना टेबल संख्या का ड्यिूटी आदेश प्राप्त कर लें।

मतगणना हाल में कोई भी मतगणना कार्मिक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे तथा माचिस, लाइटर, चाकू, पान, गुटका, सिगरेट आदि भी नहीं लायेंगे। मतगणना कार्य विधानसभावार 14 टेबलों पर होगी।


मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना ई0वी0एम0 की मतगणना प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व प्रारंभ की जायेगी। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग आफिसर, एक मतगणना आब्जर्वर, एक गणना पर्यवेक्षक तथा दो गणना सहायक रहेंगे।

मतगणना कार्मिकों को पी0पी0टी0 के माध्यम से एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये वीडियो दिखाकर प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य, परियोजना निदेशक/सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण सुरेन्द्र गुप्ता, अधि0 अभि0 सिंचाई निर्माण खण्ड आर0 के0 सिंह, सी0डी0पी0ओ0 मो0 अरशद आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post