शोहरतगढ़ 302 विधान सभा सीट से अपना दल एस और भा ज पा गठबंधन से विनय वर्मा लगभग 25 हजार वोटों से जीते

democrate

शोहरतगढ़ विधानसभा सीट पर अपना दल गठबंधन प्रत्याशी विनय वर्मा ने स पा गठबंधन प्रत्याशी निषाद प्रेमचंद कश्यप को लगभग 28 हजार मतों से हरा कर अपनी जेट दर्ज की | विनय वर्मा की जीत से क़स्बा शोहरतगढ़ के कार्यकर्ता पदाधिकारी और खासतौर पर वर्मा समुदाय में ख़ुशी की लहर है लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया और पटाखे भी छोड़े गए |

बी जे पी के नीतियों के खिलाफ जनता की नाराजगी के बावजूद विनय वर्मा जीते

विधान सभा क्षेत्र में जिस तरह से जनता के बीच बाहरी प्रत्याशी को लेकर लोगों में भटकाव की स्थित थी नामाकन के बाद विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में विनय वर्मा के खिलाफ वैश्य समुदाय अलग रहा उसने नाराजगी दिखाई थी बावजूद इसके विनय वर्मा की रणनीति ने उन्हें अंत तक जोड़े रखा

बी एस पी का ख़राब प्रदर्शन या मायावती का बी जे पी को जिताने के लिए अपने वोटरों का ट्रान्सफर

कई बार की मुख्यमंत्री रही मायावती मुस्लमान दलित के फार्मूले पर पुर्ण बहुमत की सरकार बनाई उसके बावजूद वह कौन सा वीक पॉइंट या कमजोर कड़ी है जिसके दम पर मायावती को अपने दलित वोटरों से कहना पड़ा की जहाँ बी जे पी का प्रत्याशी जहाँ जहाँ कमजोर पड़े ऐसी स्थित में दलित बी जे पी के प्रत्याशियों को अपना वोट देकर उन्हें जितायें |

विधान सभा में एक तरफ मुसमान मायावती की तरफ जुड़ा रहा वहीँ दूसरी तरफ मायावती अपने दलित वोटरों को बी जे पी को जिताने के लिए ट्रान्सफर कर दिया |

शोहरतगढ़ विधानसभा में मुस्लिम मतदाता की हैसियत कुछ इस तरह थी कि वह न घर का और न ही घाट का हुवा |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post