दबंगो ने प्रेस कार्यालय को रात के अंधेरी मे फूंका ,इलाके में दहस्त का माहौल

छप्पर के रिहायसी झोपड़ी सुदा मे संचालित था कई वर्षो से प्रेस कार्यालय , आग से कई हजारों की क्षति

Kapilvastupost

सिद्धार्थ नगर । कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम देवपूर मस्जिदिया सोहास लोटन मार्ग पर स्थिति खड़वा तिराहा पर छप्पर के रिहायसी झोपड़ी एवं प्रेस कार्यालय को दबगो ने रात कि अंधेरी मे फूंका ।

आग का कारण भले ही अज्ञात कहा जाय लेकिन किसी न किसी ने जलाया जरूर है । आग से कई हजार की हुई क्षति का अनुमाना बताया जा रहा है ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम देवपुरमस्जिदिया निवासी जाकिर हुसैन खान पुत्र स्व: जामिन अली (पत्रकार ) का कई वर्षो से खड़वा तिराहे पर छप्पर का रिहायसी
झोपडी था । जिसमे प्रेस दफ्तर एवं केजी बाँध का सुरक्षात्मक बाढ चौकी कार्यालय भी स्थापित था ।

जिसमे दिनांक 11/05/2024 दिन शनिवार की रात्रि समय लगभग 10:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से सब जलकर राख हों गया । आग से लगभग 80-90 हजार रुपये कि क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है । आग लगी से आहत खान ने बताया की उक्त कार्यालय विगत कई वर्षो से निर्मित है । कभी कोई ऐसी घटना नही घटी थी ।

किसी व्यक्ति विशेष का है यह कारनामा । जिसने यह दुस्साहस किया है । आज झोपड़ी मे आग लग गया । कल मेरे साथ कभी कोई अप्रिय घटना भी कर सकते है ।

ऐसी स्थिति मे मै एसपी महोदय एवं डीएम् महोदय साहित स्थानीय पुलिस से गुजारिश करता हूँ कि झोपड़ी मे आग लगाने वाले के विरुद्ध काननी कार्यवाई करने कि प्रार्थना पत्र भी दे दिया है।

आग लगने की सूचना स्थानी पुलिस लोटन , 112 नम्वर , फायर स्टेशन / सर्विस के जवान् , 100 नंबर की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई । आग पर ग्रामीण और अग्नि शमन के लोगों द्वारा काबू पाया गया ।
———————–
रिहायसी झोपड़ी मे लगी आग से हुआ स्वाहा मे सामानो का विवरण इस प्रकार से है –

 कीमती फर्नीचर, बड़ा काउंटर टेबल ,स्प्रेयर मशीन, तख्त, कुर्सी, बेंच, कीमती लकड़ी, लिस्टर मशीन का एक दर्जन बेल्ट, 5 लीटर मोबिल, मशीन का पार्ट पुर्जा, झोपड़ी बनाने के लिए बांस , बल्ला, 50 बंडल खर और मूज सहित अन्य सामान भी था जो जलकर कर राख हो गया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post