Skip to contentkapilvastupost शोहरतगढ़ / मिर्ज़ापुर
शोहरतगढ़ के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा सोमवार को अपने दल बल के साथ मिर्ज़ापुर से लोकसभा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री व अपनादल सोने लाल की रास्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की नामांकन करने के बाद वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए चुनाव प्रचार एवं रोड शो कार्यक्रम के पश्चात अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर वापसी के दौरान कोतवाली कामतागंज सुल्तानपुर में विधायक की गाड़ी से नीलगाय टकरा जाने से एक्सीडेंट हो गया |
एक्सीडेंट के दौरान कोई घायल नहीं हुवा लेकिन विधायक की गाडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी | मामले कि जानकारी करने पर विधायक विनय वर्मा ने बताया कि माता रानी के कृपा और जनता के अथाह प्रेम ने उन्हें बचा लिया यह एक विस्मृत करने वाला क्षण था हम सभी लोग सुरक्षित हैं और सिद्धार्थ नगर के लिए सुबह प्रस्थान कर चुके हैं |
error: Content is protected !!