सिद्धार्थ नगर – विद्युत् विभाग की लापरवाही के कारण मधवापुर सड़क चौडीकरण कार्य प्रगति पर होने के बावजूद नहीं हटाये जा रहे बिजली के खम्भे निर्माण कंपनी और यात्री परेशांन

नवरंगी यादव मिश्रौलिया सिध्दार्थनगर

मधवापुर – चेतिया- जिगनिहवां मार्ग की चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है चेतिया कस्बें में स्थित राधा-कृष्णा मंदिर के सामने चेतिया में सी.सी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है।

बिजली विभाग की लापरवाही कहा जाए या लोकसभा चुनाव की का अभाव बिजली के खंभे बीच रोड में तो कहीं किनारे रोड में पड़ रहे हैं। जिस कारण से निर्माण कंपनी को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है वहीं आने जाने वाले यात्रियों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है |

बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से बिजली विभाग को जिगनिहवां से चेतिया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत पड़ने वाले विद्युत पोल को हटाने हेतु इस कार्यालय के पत्र सं.-253/1सी/ 24/ दिनांक01.03.2024 द्वारा रुपया 31566626.00लाख टोकन सं.6724113146ध्यान 27.02. 2024 द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंण्ड बांसी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. सिद्धार्थ नगर को हस्तान्तरित कर दिया गया है।

लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी तक बिजनी की पोल नहीं हटाए गए। बिजली की पोल न हटाए जाने से शीशी रोड बनते समय कई जगहों पर रोड़ में बाधा डाल रहा है।

कई स्थानों पर आपको देखने को मिल सकता है।जैसे कि आप फोटो में देख सकते हैं।

चेतिया,बड़हर घाट,मालीजोत चौराहों आदि पर बीच में कहीं पर किनारे पर खड़े विद्युत और दुर्घटना का दावत दे रहा है। इस पर यह सवाल उठी रहा है कि अगर बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल (खंभे) को हटा जाएगा तो सी. सी .रोड़ क्षतिग्रस्त हो जाएगा। इसकी जिम्मेदार कौन होगा।

जब बिजली विभाग के अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण निर्माण कार्य में अवरोध पैदा हो रहा है। आदर्श आचार संहिता खत्म होती ही बिजली के खंभे हटाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

लेकिन पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा काम में इतनी तेजी से किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी रोड़ बनाते समय जगह-जगह रोड़ पर बिजली की पोल (खम्भे)रोड़ा बना रहा हैं। लेकिन विभागीय लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारी कौन है इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है।

एक तरफ जहां प्राथमिक विद्यालय चेतिया प्रथम भी बन रहा है रोड़ा जहां या नाली का निर्माण बाउंड्री वॉल को गिराकर होना है ,पर ना बाउंड्री वॉल गिराया जा रहा है और ना नाली निर्माण कार्य पूरा हो पा रहा है।

नतीजा यह है की नाली का गंदा पानी रोड़ पर पसारा रहता है।
उक्त स्थान पर इतना बदबू आ रहा है की आने जाने वाले राहगीर मुंह ढक्कर आते जाते हैं। आने जाने वाले राहगीर रोज विभाग को कोसते हैं।

वैसे कस्बे के अन्य लोग अपने घर पहले ही तोड़ कर निश्चित हो गए थे। लेकिन अब यह सरकारी विभाग का मामला आ गया है। अब देखना है कि उक्त जगह पर नाली कैसे बनता है। स्कूल की बाउंड्री वॉल तोड़ी जाएगी या सड़क के चौड़ाई कम होगी ऐसे ही तमाम जगहों पर चेतिया कस्बे भी में नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

जिसको देखने सुनने वाला नहीं कोई है। रोड़ निर्माण कर रहे कर्मचारी और जे. ई. से पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते है या फोन डिसकनेक्ट कर देते है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post