सिद्धार्थ नगर – अवैध खनन के दौरान हुई मौत के बाद भी नहीं जाग रहा तहसील प्रशासन धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिटटी खनन का कारोबार  

kapilvastupost

पिछले दिनों अवैध खनन के दौरान शोहरतगढ़ तहसील व धेबरुवा थाना अंतर्गत ग्राम गणरखा में ट्रेक्टर ड्राईवर की मौत हो गयी जिसको लेकर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा और तहसील प्रशासन में कार्यवाही को लेकर मतभेद बहुत बढ़ गए हैं एक तरफ विधायक अवैध खनन के मामले में कार्यवाही चाहते हैं तो दूसरी ओर प्रशासन खनन माफियाओं के साथ अपनी एक जुटता दिखा रहा है जिससे अवैध खनन पर रोक लगाना लगभग असंभव सा हो गया |

प्रदेश में बी जे पी की सरकार है तो जिले में उन्हीं की पार्टी के सांसद और सहयोगी दल के विधायक हैं शासन सत्ता होने के बाद भी जिस तरह योगी सीना पीट पीट कर जीरो टालरेन्स  की बात तो करते हैं लेकिन जमीन पर उसका असर पूरे जिले में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है |

आये दिन मीडिया रिपोर्ट्स में सिद्धार्थ नगर जनपद में हर तरफ कोने कोने से अवैध खनन की खबरें छपती रहती हैं लेकिन इसका कोई मतलब नहीं |

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा लगातार अवैध खनन को लेकर प्रशासन को घेरते दीखते हैं उन्होंने स्पस्ट तौर पर कह रखा है कि उनके विधान सभा क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होना चाहिए उसके बावजूद एक विधायक की शक्ति इन नौकर शाहों के आगे क्षीण नजर आती है इससे जनता का भी भरोषा टूट रहा है कि जब विधायक अवैध खनन नहीं रोकवा पा रहा है तो कौन रोकेगा !

ऐसे ही अवैध खनन के मामले में हुई ट्रेक्टर ड्राईवर की मौत के मामले में विधायक विनय वर्मा अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं उन्होंने मृतक परिवार से वादा कर रखा है कि वह उनको न्याय दिलाकर रहेंगे |

अभी तक चुनाव में व्यस्त रहे विधायक विनय वर्मा ने 4 जून को मतगड़ना कराकर जगदम्बिका पाल को जीत का सेहरा पहना कर एक बार फिर अपने मुद्दों के साथ प्रशासन से दो दो  हाथ करने के लिए 5 जून से लड़ाई छेड़ दी है |

उन्होंने कहा हमारे  विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ढ़ेबरुआ थाना अंतर्गत पिछले दिनों ग्राम प्रधान की संलिप्तता से अवैध खनन के दौरान ट्रॉली पलटने से मायाराम की जलकर हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की क़वायद में हमने क्रमशः29 अप्रैल को प्रथम बार, 1 मई, 2 मई, 5 मई, 7 मई एवं 18 मई को को प्रेषित पत्र के माध्यम से संबंधित सभी अधिकारियों व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इस प्रकरण की सत्यता व संलिप्तता हेतु नाम खुलासा करने व कार्रवाई की दिशा में जानकारी देने को कहा था।

बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की असंवेदनशीलता तथा लापारवाही की वजह से केवल थाना ख़ानापूर्ति कर रहा है।

मैं पुनः पूर्व की तरह इस पूरे प्रकरण में प्रशासन व शासन के उच्च अधिकारियों पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, एसडीएम शोहरतगढ़, खनन पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी शशांक कुमार की इस घटना में संलिप्तता और ग़ैरज़िम्मेदारी की सघन जाँच की मांग करता हूँ।

इतना ही नहीं इतने के बावजूद आज के सिद्धार्थनगर के 4 जून के हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार आज भी बढ़नी क्षेत्र के कोटिया, बरगदवा, धनौरी, तुलसियापुर, महादेव बुजुर्ग,दुधवानिया, छोटकी ढ़ेकहरी आदि कई जगहों पर अभी भी अवैध खनन का कार्य जारी है।

जहाँ तक हमारी शंका है कि इस पूरे प्रकरण में एसडीएम शोहरतगढ़, खनन अधिकारी शोहरतगढ़, और एसओ ढेबरुआ पर किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से अभी तक 1 माह से ऊपर घटना घटित हो जाने के बाद भी कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।

मैं किसी भी हाल में दोषियों की सजा मुक़र्रर हो यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ। मैं साफ शब्दों में बता दूँ कि किसी को बख्शा नहीं जायेगा। यह माननीय योगी जी की सरकार है और वो क्राइम के ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत संचालित कर रहे हैं। यहाँ कोई माफ़ियाँ, दंबगों और बाहुबलियों का राज नहीं चलने वाला। माननीय योगी जी के राज्य में हर गरीब परिवार सर उठा कर जियेगा और चलेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post