गोल्हौरा थाना क्षेत्र : आगजनी और दुकान में चोरियां आम थानेदारी पर उठ रहा सवाल
एक माह के अन्दर कई कंबाइन मशीनों को जला देने की कोशिश , एक चाय की टपरी को जला देना और अब नंबर आ गया तिघरी राय चौराहे पर कामन सर्विस सेंटर की दूकान का ताला तोड़कर मोबाइल और नगदी चोरी हो गयी अपराध बढ़ रहे हैं न कोई सवाल न जवाब न कार्यवाही
democrate
इस कठिन मंहगाई और बेरोजगारी के दौर में आदमी किसी तरह रोजी रोजगार कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर पा रहा है वही बहुत है गोल्हौरा थाना क्षेत्र में चोरों की सक्रियता से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है कहते हैं थाना क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं होता है जिसकी सुचना पुलिस को न हो |
ऐसे में एक माह के अन्दर कई कंबाइन मशीनों को जला देने की कोशिश , एक चाय की टपरी को जला देना और अब नंबर आ गया तिघरी राय चौराहे पर कामन सर्विस सेंटर की दूकान का ताला तोड़कर मोबाइल और नगदी चोरी हो जाना पिछले कई अपराध की तरह इस बार भी दरखास देकर कार्यवाही करने की अपील अब उस पर थानाधय्क्ष गोल्हौरा कुछ कर पाते हैं या नहीं या कार्यवाही करेंगे ही नहीं यह उनके अधिकार और विवेक की बात है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तिघरी राय चौराहे पर एक जनसेवा केंद्र / मोबाइल शॉप में चोरों ने जनसेवा केंद्र का ताला आरी ब्लेड की मद्दद से काटकर लगभग 10 मोबाइल बिकने वाली, और एक मोबाइल यूज होने वाली , लगभग 15000 हजार कैश , काउंटर के अंदर बैग मे रखा जिसे चोर ले गए केंद्र संचालक नदीम अहमद खान की मार्कशीट हाई स्कूल, इंटरमेडियट, बी.एस.सी. Certifucate और कुछ अन्य आई डी और डोकोमेंट भी थे
बताते चलें की तिघरी राय चौराहा पिछले एक माह से चोरी और आगजनी की घटना का केंद्र बना हुवा है लेकिन फिर भी थाना गोल्हौरा की भारी भरकम पुलिस मामले का हल करने में नाकाम क्यों हैं |