पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर का हुआ समापन
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को रतन सेन महाविद्यालय बाँसी, सिद्धार्थ नगर के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्राचार्य एवं प्राध्यापक- प्राध्यापिकाओं का स्काउट-स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा भाषण, लोकगीत एवं भजन गायन की प्रस्तुतियां दी गईं। पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम की आख्या रोवर्स टीम की तरफ से उमेश एवं रेंजर्स टीम की तरफ से वैष्णवी ने प्रस्तुत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार तिवारी ने प्रतिभागियों को अपने जीवन में आने वाले संघर्षों से लड़ने एवं अपने जीवन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर संघर्ष हेतु प्रेरित किया। यह कार्यक्रम स्काउट गाइड जिला कमिश्नर हरिश्चंद्र यादव एवं उनके सहयोगी नितिन ओझा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने शिविर के दौरान स्काउट गाइड के इतिहास, स्काउट गाइड के नियम, प्राथमिक चिकित्सा, हाइकिंग इत्यादि जीवन उपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार तिवारी ने रोवर्स एवं रेंजर्स को अपने जीवन में सदैव समस्त बुराइयों को नजरअंदाज कर निरंतर सकारात्मक पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया और जीवन की विषम परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए स्वयं के जीवन एवं दूसरे के जीवन की सुरक्षा हेतु वचन दिलाया।
शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अर्चना मिश्रा ने विद्यार्थियों को शिविर के दौरान सीखे गए कौशलों को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। शिक्षक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हंसराज कुशवाहा ने प्रतिभागियों को अपने जीवन में सफल होने हेतु जीवन मंत्र प्रदान किया एवं महान दार्शनिक सुकरात के जीवन से जुड़ी हुई एक ‘प्रेरणादायक कहानी- तीन कसौटियां’ के माध्यम से जीवन में सदैव सकारात्मक रहने की प्रेरणा प्रदान की |
शिक्षक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रामबाबू पाल ने सम्पूर्ण रोवर्स-रेंजर्स कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों ने इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अपने जीवन कौशलों को निखारते हुए बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। डॉ. संतोष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को इसी तरह भविष्य में पूरी मेहनत एवं लगन से निरंतर आगे बढ़ने एवं जीवन में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए प्रेरित किया एवं मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य डॉ. ब्रह्म सिंह, डॉ. निर्मला त्रिपाठी, डॉ.केदार नाथ गुप्ता डॉ. विनोद कुमार यादव, डॉ. रंजीता शुक्ला, डॉ किरन देवी, डॉ. अरविंद कुमार मौर्य, डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. देवेंद्र प्रसाद, डॉ. देवराज सिंह, डॉ. दयाशंकर पटेल एवं कर्मचारी मनोज कुमार, सौरभ, नंद कुमार दुबे आदि उपस्थित रहे।