विधायक विनय वर्मा द्वारा ऐतिहासिक होली मिलन समारोह का आयोजन

शोहरतगढ़ राजस्थान अतिथि भवन में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कार्यकर्ताओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर व गुलाल डालकर होली की बधाई दी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लिया।

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ विधान सभा से अपना दल एस और भा ज पा गठबंधन उम्मीदवार विधायक विनय वर्मा की जीत के बाद होली के पर्व पर होली मिलन कार्यक्रम का शानदार आगाज़ किया गया जिसमें नगर सहित विधान सभा क्षेत्र के कोने कोने से कार्यकर्ता व सुभचिन्तक उपस्थित हुवे | किसी विधायक द्वारा नगर में पहली बार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए डुमरियागंज सांसद जग्दम्बिका पाल ने कहा कि आज सिर्फ होली की ही नहीं बल्कि प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ख़ुशी का अवसर है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को भाजपा की भारी जीत और होली की बधाई दी ।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में हर वर्ग का विकास बिना किसी भेदभाव के होता रहा है और आगे भी होगा। जनता ने भाई भतीजे वाद वालों को बेहतर सबक सिखाया है। जनता काम पर विश्वास करती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश से गुंडाराज का खत्मा कर दिया।इसी तरह गांव के अंतिम व्यक्ति को जनहित योजनाओं से लाभ पहुंचाने का काम किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ की जनता ने मतों के रूप में जो स्नेह दिया है मै आजीवन ऋणी रहूंगा। शोहरतगढ़ की जनता की मुझसे जो भी अपेक्षाएं मुझसे हैं मैं उसपर खरा उतरने का तनमयता से प्रयासरत रहूंगा ।

उन्होंने कहा कि अब शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी और सभी का सम्मान होगा । उन्होंने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं पर पुष्प की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया और अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। कार्यक्रम के दौरान खूब अबीर और गुलाल उड़े।

विधायक वर्मा ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई रवि अग्रवाल को गले से लगकर अबीर डाली और होली की सुभकामनायें दीं  इस दौरान  रमेश कुमार ,इंद्रेश चौरसिया , राम जियावन , लालजी त्रिपाठी ,आत्मा राम , जगदंबिका पाल , श्यामधानी राही , रत्नेश सोनी ,  नीलू रूंगटा , कपूर चंद , बृजेश वर्मा , दानिश ,  उमेश प्रताप सिंह , सैलु सिंह , हरीश वर्मा, संतोष पासवान , अजय चौधरी , पप्पू प्रधान , विजय गुप्ता आदि सहित अपना दल व भा ज पा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post