सिद्धार्थ नगर – जनेश्वर मिश्र जी ने समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी और समाज के हर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया – ज़मील सिद्दीकी

सिद्धार्थ नगर – ‘छोटे लोहिया’ स्व० जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर समाजवादियों ने किया याद

kapilvastupost 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और समाजवादी चिंतक ‘छोटे लोहिया’ स्व० जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर समाजवादियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर युवा नेता जमील सिद्दीकी ने विशेष रूप से उन्हें याद करते हुए उनकी समाजवादी विचारधारा और संघर्षों को सराहा।

स्व० जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक एकत्रित हुए। कार्यक्रम का आयोजन हैडील  तिराहा स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय में किया गया, जहां मिश्र जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

नगर पालिका नौगढ़ के पूर्व चेयरमैन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी  शोहरतगढ़ युवा नेता जमील सिद्दीकी ने स्व० जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर उनके योगदान और विचारधारा की प्रशंसा करते हुए कहा, “जनेश्वर मिश्र जी ने समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी और समाज के हर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा समानता, न्याय और सामाजिक न्याय की पैरवी की। हम सभी को उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।”

जनेश्वर मिश्र जी, जिन्हें ‘छोटे लोहिया’ के नाम से जाना जाता है, ने अपने जीवनकाल में समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अनगिनत प्रयास किए। वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित थे और उन्हीं की राह पर चलते हुए समाजवादी पार्टी की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। मिश्र जी ने अपनी राजनीति में हमेशा गरीबों, मजदूरों और किसानों के हितों को प्राथमिकता दी।

कार्यक्रम में मौजूद युवा समाजवादियों ने मिश्र जी की जयंती पर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। युवा नेता जमील सिद्दीकी ने कहा, “हम युवा समाजवादी मिश्र जी के आदर्शों को अपनाकर समाज में बदलाव लाने का संकल्प लेते हैं। उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

बताते चलें कि स्व० जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने समाजवादी विचारधारा और संघर्षों को एक बार फिर से उजागर किया। युवा नेता जमील सिद्दीकी और अन्य समाजवादी नेताओं ने मिश्र जी के योगदान को याद करते हुए समाज में समानता, न्याय और सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस अवसर पर एकजुट होकर मिश्र जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध दिखे और देश व समाज को समाजवादी विचाधारा के साथ आगे बढ़ाने की बात कही |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post