सिद्धार्थ नगर – ग्राम सभा महादेवा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर- हमारे देश मे प्रतिभा के धनी बच्चों की कमी नही है देश के युवा हर खेल में पारंगत है चाहे खेल छोटा हो या बड़ा किसी न किसी खेल में बच्चों और युवाओं की रुचि रहती देखा जाए तो आज के बदलते परिवेश में युवा के साथ साथ बुजुर्ग भी खुद को फिट रखने के लिए कोई न कोई उपाय करते है |

कुछ लोग व्यायाम तो कुछ खेल में अपना स्वास्थ्य बेहतर कर रहे है सरकार प्रतिभावान युवाओ को खेल के प्रति जागरूक तो कर रही है और उनको मुकाम देने का प्रयास भी कर रही लेकिन इस देश मे ऐसे भी लोग है जो बच्चों की प्रतिभा के लिए आगे रहते है और उनका हौसला बढ़ाने का काम करते है |

ऐसे ही एक प्रधान जो अपने ग्राम सभा के बच्चों और युवाओ की प्रतिभा का विकास और उनका हौसला बुलंद करने का काम कर रहे विकास खंड नौगढ़ के ग्राम सभा महादेव के प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद ग्राम सभा मे विकास के साथ साथ ग्राम सभा के बच्चों और युवाओ के लिए कुछ न कुछ करते है पढ़ने वाले बच्चों का हौसला बुलंद करने के लिए सुहेल बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते है |

उनका बच्चों से यही कहना होता है कि जो भी पढ़ाई में प्रथम आएगा उसको पुरस्कार दिया जाएगा उनकी इस बात से कई बच्चे मेहनत से पढ़ते है और ग्राम सभा का नाम रोशन करते है |

आज सुहेल ने अपने ग्राम सभा में कबड्डी खेल का आयोजन किया जिसमें ग्राम सभा के युवा खिलाड़ियों के साथ बुजुर्ग खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और बहुत ही मेहनत के साथ खेल को खेला जिसमे युवा खिलड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |

मुख्य अतिथि के तौर पर चिल्हिया थाने के थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और जितने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया वही हारे हुए टीम को भी पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुहेल ने कहा कि कई बर्षो से ये परंपरा चल रहा है मेरा मानना है कि युवाओ की प्रतिभा बाहर आये और अपने देश का रोशन करे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post