खबर सिद्धार्थनगर जिले से है जहां जिले के भवानीगंज थाने पर आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर शामिल हुए, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 30 मामले आए जिसमें चार काम मौके पर ही निस्तारण कर, बचे हुए मामले के निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया ।
भवानीगंज कस्बे में इकट्ठा करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने प्रदर्शन करते हुए भवानीगंज भैसहिया मार्ग जर्जर होने का जिलाधिकारी से शिकायत किया जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के जिम्मेदारों से सड़क का कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के दौरानजिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत रठैना के विकास कार्यों के गुणवत्ता की भी जांच की, गुणवत्ता में कमी मिलने पर पंचायत सचिव पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया।
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने कहा कि थाना समाधान दिवस में कुल 30 मामले आए थे जिसमें चार का निस्तारण किया गया अन्य का मौके पर टीम भेज कर निस्तारण किया जाएगा, जर्जर सड़क को लेकर शिकायत मिली है जिम्मेदारों को शीघ्र सड़क बनाने का निर्देश दिया गया है ।
निरीक्षण के माध्यम से जो भी शिकायतें मिली हैं उसको लेकर सीएमओ के स्तर पर समीक्षा करेंगे, ग्राम पंचायत रठैना में कई कामों के गुणवत्ता में कमियां मिलीं जिसको लेकर पंचायत सचिव पर कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया है शेष अधूरे बचे कामों को एक महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है