siddhartha nagar – शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने 2.29 करोड़ की 10 सड़कों का किया लोकार्पण

kapilvastupost 

शोहरतगढ़ कस्बे के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में मंगलवार को विधायक विनय वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में त्वरित विकास योजना एवं पूर्वांचल विकास निधि, विधायक निधि के अंतर्गत 2.29 करोड़ की लागत से बनी 10 पिच रोड, इंटरलॉकिंग, सीसी सड़क का लोकार्पण किया। सड़कों के बन जाने से क्षेत्र के लोगों की राह आसान हो गई।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जरूरत के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है। सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं के समाधान के लिए अनवरत प्रयास जारी है। जनता की समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास होगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उदयराजगंज, तालकुंडा, चंदावा, सहिजनवा चौराहा, मदरहना उर्फ दत्त, बोहली, कठेला गर्वी, बेलिहवा, बढ़नी बाजार, परसा चौराहा आदि जगहों पर सड़क निर्माण होने से नागरिकों को आवागमन सुलभ हो सकेगा।

इस दौरान रामदास मौर्य, प्रो.अरविंद कुमार सिंह, शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष रवि अग्रवाल , रामविलास यादव, सुनील अग्रहरि, रत्नेश सोनी, प्रदीप कमलापुरी कुलदीप चौधरी, सतीश मित्तल, सोनू पहलवान, योगेंद्र तिवारी, देवेन्द्र यादव, संजय श्रीवास्तव, विजय परसरामका, प्रभावती, मुन्नी देवी, हरीराम निषाद आदि मौजूद रहे।

इन गाँव को हुवा लाभ
● इटवा क्षेत्र के कठेला गर्वी गांव में श्याम गुप्त के घर से कठेला गर्वी बॉर्डर तक 200 मीटर सीसी रोड

● वार्ड नंबर सात बढ़नी बाजार रेलवे रोड बाबूलाल के घर से राम सवारे यादव के घर तक 150 मीटर सीसी रोड

● बढ़नी के बहोली गांव में गैस एजेंसी से छोटे पासवान के घर के पास तक 200 मी सीसी रोड

● शोहरतगढ़ में सहिजनवा चौराहा के बीच अवशेष पिच सड़क 800 मीटर

● तालकुंडा गांव की कतौली में तिलक राम के घर से सुमई चौहान के घर के आगे मंदिर तक 160 मीटर इंटरलॉकिंग

● इटवा क्षेत्र के परसा चौराहा से चैतू के खेत तक 250 मीटर इंटरलॉकिंग

● जोगिया के बेलिहवा गांव में नंदू के घर से रोहित के घर तक 250 मीटर इंटरलॉकिंग

● उदयराजगंज में राम केसरी के खेत से जवाहिर के घर तक 150 मीटर इंटरलॉकिंग

● मदरहना उर्फ दत्तपुर के बसंतपुर गांव के पुल से जयपुर पिच रोड तक 493 मीटर इंटरलॉकिंग

● बढ़नी क्षेत्र के चंदवा गांव में 120 मीटर इंटरलॉकिंग

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post