सिद्धार्थ नगर – तीन साल बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, भुगतान को गोलमाल करने की कही बात

Kapilvastupost

जहां योगी सरकार में विकास की गंगा और जीरो टॉलरेंस की बात की जाती है वही पर सिद्धार्थ नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर पुल बनना शुरू हुआ मगर 3 साल गुजरने के बाद आज तक अधूरा पड़ा है ।

पूरा मामला इटवा विकास खण्ड के राजस्व ग्राम पाली का है जहां पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान और जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे गांव में नहर पर पुल बन रहा है जिसके जिम्मा ग्राम प्रधान ने ले रखा है ।

3 साल गुजरने के बाद भी पुल निर्माण अधर में लटका है पाए खड़े हैं जिस पर पटरी बल्ली रखकर ग्रामीण मुश्किल से आर पार उतरा जाता है।

वहीं ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि पुल के अधूरे होने से नहर पार हम लोग खेती कैसे करें लगता है खेती छोड़ने पड़ेगी इस बाबत जब जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर dr राजागणपति आर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला आज संज्ञान में आया है इसकी जांच करवाकर कड़ी करवाई की जायेगी।

बाईट- 1 ग्रामीण
बाईट-2 ग्रामीण
बाईट-3 राजा गणपति आर जिलाधिकारी बस्ती

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post