सिद्धार्थ नगर – डुमरियागंज थाना क्षेत्र में बाप बेटे ने मिलकर किया बेटी का कत्ल

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर में फिर एक कत्ल की खबर से सनसनी फ़ैल गई। पूरा मामला डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गांव मेंही हरदो का है जहां पर पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया।

वारदात सुबह 7 बजे के करीब की है। वहीं मृतिका लड़की की बहन रो रो कर इस कत्ल की सच्चाई बता रही है।

मृतिका की बहन ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह नाम के आदमी ने मेरे बाप से कहा था कि इसे मार डालो मैं सब देख लूंगा,लड़की खत्म फिर केस खत्म।

वहीं जिस मोबाइल में यह सारे सबूत थे उस मोबाइल को कातिल भाई अपने साथ ले गया है।कातिल बाप बेटे फरार हैं पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच कर लाश का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाईट-सुजीत राय C.O क्राइम

Open chat
Join Kapil Vastu Post