सिद्धार्थ नगर– बस्ती बॉर्डर : डेढ़ किलोमीटर सड़क में डेढ़ सौ गड्ढे, गिरकर सीधे अस्पताल पहुंच रहे राहगीर

महेन्द्र कुमार गौतम बांसी 

जिले अंतिम छोर पर स्थित मिठवल ब्लॉक का ग्राम पंचायत सांडी कला अपने संपर्क मार्ग की बदहाली पर आंसू बहा रहा है। मात्र डेढ़ किलोमीटर की सड़क इस कदर उपेक्षित है कि हर कदम पर गड्ढे ही स्वागत करते नजर आएंगे।

आपको बताते चलें की बांसी तहसील के मिठवल ब्लॉक का बस्ती सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर आमी नदी के किनारे बसा सांडी कला अपने उपेक्षा से इस कदर प्रभावित है की यहां तक सिद्धार्थ नगर जिले की प्रशासन व्यवस्था आते आते शिथिल पड़ जाती है।

जिसका जीता जागता उदाहरण लोहरौली चौराहे से सांडी कला तक बने संपर्क मार्ग को देखकर लगाया जा सकता है। जरा सी बारिश में गड्ढे और रोड में अंतर न समझकर गिरकर सीधे अस्पताल पहुंच रहे हैं।

लोहरौली से सांडी तक की दूरी मात्र 1.5 किमी है जो लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में निर्मित है लेकिन वर्तमान में रोड की दशा देख और बारिश का मौसम दोनो राहगीरों के लिए भारी मुसीबत बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post