Skip to content
कुलपति द्वारा छात्रा प्रतिमा वर्मा को ठाकुर वेणी माधव सिंह स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के आठवें दीक्षान्त समारोह में नवागत कुलपति प्रो0 कविता शाह के सद्प्रयासों से विश्वविद्यालयीय परीक्षा में विभिन्न संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु अक्षय निधि से कुछ विशेष स्वर्ण पदक प्रथम बार दिया जा रहा है।
इसी क्रम में कला संकाय में बी0ए0 तृतीय वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रा को ठाकुर वेणी माधव सिंह स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस वर्ष का स्वर्ण पदक प्रतिमा वर्मा आत्मजा श्री हरिराम वर्मा, कौशल किशोर तेज प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागापार-महराजगंज को कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर दिया गया।
ठाकुर वेणी माधव सिंह जनपद के ग्राम धुसुरी लघु पोस्ट-उदयराजगंज के कर्मठ किसान एवं समाजसेवी थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य करते-करते शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अभिरुचि के कारण उन्होंने कई विद्यालयों की स्थापना की, जिसमें पढ़कर हजारों छात्र-छात्रा राष्ट्र प्रेम की भावना से तथा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर समाज को नयी दिशा दे रहे हैं।
डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह ऐसे ही विद्वान राष्ट्रवादी और देशभक्त पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्ही के आदर्शों को आत्मसात करते हुए कई विद्यालयों का सफल प्रबंधन कर रहे हैं।
सम्प्रति डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर में प्राचार्य पद को सुशोभित कर रहे हैं और ठाकुर बेनी माधव सिंह द्वारा अभिसिंचित तिलक इन्टर कालेज बांसी, राष्ट्रीय इन्टर कालेज तुरकौलिया, जनता विद्या मन्दिर इन्टर कालेज उदयराजगंज एवं ठाकुर बेणी माधव सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर उदयराजगंज का सफल प्रबन्धन कर रहे हैं।
error: Content is protected !!