सिद्धार्थ नगर – पेड़ से लटकता मिला शव , युवक की मौत से परिवार में कोहराम

महेंद्र कुमार गौतम

खेसरहा थाना क्षेत्र के बतसा गांव निवासी एक युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। क्षेत्र में भी दुःख की लहर व्याप्त है |

बतसा गांव निवासी पैंतीस वर्षीय वीरेंद्र पुत्र पारस मंगलवार देर शाम अपने घर से निकला था। काफी देर तक जब वापस नहीं आया तो परिजनों ने ढूंढना शुरू कर दिया। गांव के दक्षिण बाग में लोग पहुंचे तो देखा कि उसका शव महुआ के पेड़ से लटक रहा था।

उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। वह भी मौके पर कुछ देर बाद पहुंच गई।

ग्रामीणों ने बताया कि किसी बात को लेकर तनाव में था। संभव है इसी कारण उसने पेड़ पर फंदे के सहारे लटक कर जान दी हो। मृतक के सात बच्चे हैं और वह मजदूरी करके उनका भरण पोषण करता था। घटना के बाद से पत्नी रजनी व बच्चों का रो-रो कर हाल बेहाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई वीरेंद्र ने लिखित सूचना दी है। किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post