Skip to content
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर इटवा ब्लाक कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को उ.प्र. ग्राम पंचायत रोजगार एसोसिएशन चुनाव संपन्न हुआ। शुरू से अंत तक गहमागहमी बनी रही।
सिर्फ दो प्रत्याशी होने से टक्कर भी जोरदार रही।
कुल 70 रोजगार सेवकों में 68 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराई गई।
जिसमें अजय प्रताप मिश्रा अध्यक्ष पद के निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राम तीरथ गिरी को पराजित किया।
राम तीरथ वर्त्तमान में अध्यक्ष थे। अध्यक्ष पद पर रहते हुए चुनाव में फिर भाग्य आजमाया, जहां उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।
एक-एक मत के लिए होती जोर आजमाइश सोमवार को मतदान के चलते ब्लाक परिसर में काफी भीड़ एकत्रित रही।
चुनाव अधिकारी अमरेश यादव की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई। अजय प्रताप और राम तीरथ द्वारा नामांकन किया गया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ। एक-एक मत के लिए दोनो उम्मीदवार जोर आजमाइश में लगे दिखाई दिए।
कुल 70 में 68 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किए। परिणाम घोषित हुआ तो फिर अजय प्रताप मिश्रा को 37 व राम तीरथ गिरी को 31 वोट मिले। जिसके बाद अजय प्रताप को 6 मतों से विजयी घोषित किया गया।
परिणाम के बाद निर्वाचित अध्यक्ष ने खण्ड विकास अधिकारी अनिश मणि त्रिपाठी को फूलमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
परिणाम घोषित होते ही समर्थक खुशियों से झूम उठे। अध्यक्ष को फूलमाला पहनाया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार सेवकों के हितों को लेकर सदैवसंवेदनशील रहेंगे।
समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन के साथ हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
इस मौके पर आज्ञा राम यादव, अमित पाण्डेय, सुरेंद्र मिश्रा, प्रिन्स मिश्रा,अनिल तिवारी, लालबाबू मिश्रा, जय प्रकाश साहू, विष्णु प्रकाश पांडेय, राजकुमार पाण्डेय, सुनील कुमार, नसीम खान. संतराम यादव, राम निरंजन, आफताब, प्रदीप मिश्रा, जगमोहन आर्या, शशि भूषण मिश्रा, राम रतन, पवन कुमार, बजरंगी यादव, राहुल, धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार की उपस्थिति रही।
error: Content is protected !!