सिद्धार्थ नगर – मुंबई से आये प्रेमी से मिलने घर में घुसी प्रेमिका, जबरन शादी का बनाया दबाव , दोनों परिवार के राजी न होने पर कमरा बंद कर फंदे से लटक दे दी जान

डेढ़ साल बाद मुंबई से घर पहुंचा था युवक , प्रेमिका ने रात में ही प्रेमी के घर पहुंच किया हंगामा, शादी के लिए राजी न होने पर की आत्महत्या

देश का संविधान भले ही अंतरजातीय विवाह / अंतरधर्म विवाह को मान्यता देता है सुरक्षा की बात करता है लेकिन समाज में इसकी मान्यता नहीं है इसलिए अपने समाज के लोगों से मेल जोल और प्रेम सम्बन्ध ही हो पाते हैं सफल

kapilvastupost

चिल्हिया थाना अंतर्गत एक गाँव में दूसरे धर्म की लडकी का पड़ोस में रहने वाला प्रेमी नवाब अली मुंबई से डेढ़ साल बाद बृहस्पतिवार की रात घर पहुंचा तो युवती उसके घर पर धमक पड़ी और शादी की जिद करने लगी। जिस समय युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची उस समय नवाब अली कहीं गया हुवा था |

युवती ने नवाब वे घर एक कमरे में जबरिया घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। प्रेमी को बुलाने और शादी के लिए राजी कराने के लिए बवाल करने लगी। इसके बाद कमरे में ही छत के कुंडे से अपने ही दुपट्टे का फंदा बन्नकर लटक गई।

युवक बृहस्पतिवार की रात करने अपने घर पहुंचा। मुवती को जब नवाब अली के आने की सूचना मिली तो युवती अपने आप को रोक नहीं पाई। वह देर रात युवक से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गई।

प्रेमी के घर पहुंचते ही युवती के सिर पर इश्क का परवान चढ़ा हुआ था। वहां वह हंगामा करने लगी। प्रेमी को बुलाकर लाने और शादी करने के लिए जिद पर अड़ गई। हंगामे की आवाज सुनकर युवती के घर वाले भी पहुँच गए | दोनों परिवारों के समझाते बुझाते इस तरह रात के करीष तीन बज गए।

शोर सुनकर युवती के माता-पिता सहित आसपास के लोग भी आ गए। दरवाजा पोटकर उसे बुलाने लगे। लोग दरवाजा तोड़कर मुक्ती को बाहर निकालने की चर्चा करने लगे। सभी कमरे से तीन साल की एक बच्ची के तेज-तेज रोने की आवाज आने लगी। उसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखकर लोग चौक गए। युवती की लाश छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटक रही थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, मृतक युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी नवाब अली और उसके भाई, मां और भाभी पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने साजिश रचकर उसकी पुत्री को उकसाया है।

युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक व उसके भाई, मो और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस टीम जुट गई है। गांव में शांत-व्यवस्था कायम है।ि एहतियात के तौर पर पुलिस गांव की निगरानी कर रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post