गोंडा – गोरखपुर रेल ट्रैक पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें
रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी ने इलेक्ट्रिक लाइन पोल व निर्माण धीन विद्युत डिपो का किया निरीक्षण
निज़ाम अंसारी
मुख्य संरक्षा अधिकारी मोहम्मद लतीफ खां ने रविवार को गोरखपुर गोंडा वाया बढ़नी रुट पर बिछाए गये इलेक्ट्रिक लाइन व सुरक्षा आदि का निरीक्षण रेल मंडल प्रबंधक डा० मोनिका अग्निहोत्री संग शोहरतगढ़ में निरीक्षण किया।सीआरएस की स्पेशल ट्रेन गोंडा से चलकर पौने ग्यारह बजे शोहरतगढ़ प्लेटफार्म नं एक पर पहुंची।
गोरखपुर गोंडा वाया बढ़नी रूट पर बिछाए जा रहे इलेक्ट्रिक लाइन व स्टेशन के उत्तर निर्माण हो रहे 25 हजार वोल्ट विद्युत डिपो का निरीक्षण किया।इसके पश्चात रेलवे स्टेशन पर लगाए गये रिकार्ड रजिस्टर का भी गहनता से निरीक्षण किया।सीआरएस लतीफ खां ने कंट्रोल कक्ष में पहुंच स्टेशन मास्टर डीके राव से पूछा कि किसी को इलेक्ट्रिक साक लगने पर खुद व पैसेंजर का बचाव करते हुए कैसे बचाव किया जाएगा |
रेल लाइन के ऊपर दौड़ रही 25 हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, विद्युत खण्ड में गाड़ी चलानें का संचालन कैसे करेंगे आदि प्रश्न पूछा।जिसका जवाब स्टेशन मास्टर ने तर्क संगत पूर्वक दिया। सीआरएस डीआरएम संग निरीक्षण करने के बाद स्पेशल ट्रेन से आनंदनगर पहुंचे वहां भी रेल लाइन के ऊपर बिछाए जा रहे तार व सुरक्षा आदि का निरीक्षण किया।
सीआरएस व डीआरएम अधिकारियों संग यहां से इलेक्ट्रिक ट्रेन में बैठकर पुनः शोहरतगढ़ पहुंचे। सुरक्षा को लेकर रास्ते में एक एक बिंदू पर गहनता से निरीक्षण किया। डीआरएम डा०मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलानें से पहले हर एक बिंदू पर गहनता से व ट्रायल लेनें के बाद ही मुख्य संरक्षा अधिकारी की अनुमति मिलनें के बाद ही ट्रेन चलाई जाती है
क्योंकि इंजन को पावर देने के लिए ऊपर लाइन में दौड़ रही 25 हजार वोल्ट विद्युत सप्लाई होती है।इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर सुधांशु दूवे, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्जा बेग, मुख्य प्रचार निरीक्षक सफदर हुसैन,स्टेशन अधीक्षक भवेश कुमार आदि मौजूद रहें।