एन इ आर रेलवे मंडल प्रबंधक को उद्योग व्यापार मंडल नें सौंपा मांगपत्र
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ – रेल सुरक्षा प्राधिकरण अधिकारी [सीआरएस] संग निरीक्षण करने पहुंची रेल मंडल प्रबंधक डा० मोनिका अग्निहोत्री को उप्र उद्योग व्यापार मंडल ईकाई शोहरतगढ़ अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल की अगुवाई में एक मांगपत्र सौंपा गया। कहा कि यह स्टेशन बी श्रेणी में घोषित होनें के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही है।
पड़ोसी मुल्क नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से सटा शोहरतगढ़ काफी पिछड़ा व उद्योग विहीन होनें से इस क्षेत्र व नेपाल निवासी अधिकांश मजदूर,नौजवान, रोजी रोटी के लिए महानगरों को जातें हैं।पड़ोसी मुल्क नेपाल के यात्रियों का भी इस स्टेशन से महानगरों तक आना जाना होता है।कोरोनाकाल समय से गरीबों की ट्रेन कही जाने वाली डेमू पैसेंजर जो सुबह छः बजे गोरखपुर की तरफ जाती थी बंद होने से यात्रियों को काफी मुस्किलों का सामना कर गंतव्य तक पहुचना पड़ रहा है।
वही गोरखपुर से बढ़नी तक आने के लिए दोपहर तीन बजे के बाद कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। यात्री प्राइवेट साधन के सहारे आने जाने को मजबूर हैं।जनहित को देखते हुए डेमू पैसेंजर को तत्काल चलाया जाए।दिल्ली जानें के लिए एक भी ट्रेन नहीं है व्यापारियों की समस्यओं को देखते हुए समसफर का ठहराव शोहरतगढ़ में किया जाए।
गोरखपुर से कानपुर तक जानें वाली चौरी -चौरा ऐक्सप्रेस को बढ़नी तक चलाया जाए। बलरामपुर से दिल्ली तक जानें वाली अन्त्योदय ऐक्सप्रेस को सिद्धार्थनगर से चलाया जाए,बढ़नी से आसनसोल तक जानी वाली ऐक्सप्रेस ट्रेन को पुनः चलाया जाए,सुलभ शौचालय तथा वाहन पार्किंग चालू किया जाए।
डीआरएम डा० मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से बहुत सी ट्रेनें निरस्त थी धीरे-धीरे ट्रेनों को चलाया जा रहा है।समस्या को देखते हुए विचार कर कुछ ट्रेन चलानें पर विचार विमर्श किया जाएगा।इस दौरान मनोज गुप्ता , किशोरी लाल गुप्ता , महाबीर वर्मा , मुकेश पोद्दार , नीलू रूंगटा,नरायन वर्मा,पवन कसौधन,मानव अधिकार परिवार नगर अध्यक्ष दीपक कौशल,पंकज श्रीवास्तव, मास्टर प्रीतम आदि उपस्थित रहें।