शीशम एव सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और वन चौकी ककरहवा की संयुक्त नाका पार्टी के जवानों ने शीशम एव सागौन की लकड़ी की तस्करी करते हुए एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हाशिल की है।
सीमा चौकी ककरहवा औऱ वन चौकी ककरहवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 544/1 (37) के पास (नजदीकी गांव निरंजनपुर) भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर जिसका नाम दिनेश यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी पुरैना थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा शीशम की लकड़ी 23 बोटा एव सागौन का 06 बोटा की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है।
जब्त किए गए अवैध लकड़ी के साथ तस्कर को वन चौकी ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। जब्ती के दौरान सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी में उपनिरीक्षक देशराज, सहायक उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह, मुनीर अहमद, सुशील कुमार, सुशील पठानिया, आरक्षी राजू सिंह, और वन चौकी के फारेस्ट गार्ड शैलेंद्र यादव, श्यामलाल व रामनिवास शामिल रहे ।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमान्डेंट सुस्वपन कुंडू ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l