सिद्धार्थ नगर – दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण , जमीन संबंधी मामलों में जिला प्रशासन फेल

जनपद में डी एम डी राजा गणपति आर के कमान संभालते ही जिले की जनता में एक विश्वास जगा ऐसा लगा कि एक फरिश्ता खुदा ने भेज दिया हो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे इस जनपद में सब ठीक हो जायेगा बावजूद इसके लैंड डिस्प्यूट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो दुखद जमीनी विवाद के मामले में रिजल्ट ओरिएंटेड कार्यवाही नहीं होने से दबंग गरीबों कमजोर लोगों की जमीन कब्जा कर रहे हैं।

Kapilvastupost

एक तरफ सरकार जमीन के मामले में हो रहे झगड़े को लेकर सख्ती दिखाने और मामले को हल करने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ प्रशासन के पास जमीन से संबंधित मामले आने पर उनको हल करने में कोई भी अहम भूमिका नही निभा रही है ।

पीड़ित द्वारा बार बार प्रार्थना पत्र स्थानीय प्रशासन के साथ साथ जिलाधिकारी को भी दिया गया लेकिन पीड़ित की कोई भी सुनवाई नही हो रही है ।

प्रशासन द्वारा केवल जांच करने की बात करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है जबकि विपक्षियों द्वारा अबैध रूप से जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है पीड़ित महिला इटवा तहसील के संग्रामपुर की निवासी है और न्याय के लिए दर दर भटक रही है ।

प्रशासन की नींद शायद तब खुले जब कोई घटना घटित हो जाएगी पीड़ित ने बताया कि जिलाधिकारी के बारे में बहुत सुना था बड़ी उम्मीद लेकर आये थे लेकिन वहा भी न्याय नही मिला ।

प्रशासन की ऐसी ही कार्यशैली से पीड़ित दर दर भटकते है और अबैध रूप से भूमाफियाओं, कब्जाधारियों के हौसले बुलंद होते है।

बाईट—-पीड़ित मन्नी

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post