इटवा कस्बे में फर्जी तरीके से चल रहे पैथोलॉजी सेंटर और हॉस्पिटल पर प्रशासन ने अपनी नजरें टेढ़ी कर ली हैं । जिला प्रशासन अब प्राइवेट हॉस्पिटल में मूलभूत सुधारों पर शिकंजा धीरे धीरे कसना सुरु कर दिया है।
इटवा में कई हॉस्पिटल के मानक पूरे नहीं है रजिस्ट्रेशन किसी और डॉक्टर के नाम पर चलाता कोई और है बोर्ड पर डॉक्टरों का जो नाम लिखा होता है वह डॉक्टर दिखता नहीं है।
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले में इस समय फर्जी हॉस्पिटल और फर्जी अल्ट्रासाउंड सैंटरो का खूब बोलबाला है। यहां नगर पंचायत इटवा के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिना डिग्री के अल्ट्रासाउंड करते फर्जी डॉक्टर (doctor) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वायरल वीडियो नगर पंचायत इटवा के पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बिना डिग्री के अल्ट्रासाउंड करते एक फर्जी डॉक्टर दिख रहा है। फर्जी डॉक्टर के द्वारा मरीज़ का अल्ट्रासाउंड करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बृजभूषण पांडे नामक व्यक्ति ने आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री से वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें नगर पंचायत इटवा में फर्जी हॉस्पिटल (hospitals) और फर्जी अल्ट्रासाउंड (ultrasound) सैंटरो की भरमार है। जिले मे नोडल अधिकारी संजय गुप्ता शह पर फ़र्ज़ी अस्पताल भी खूब चल रहे हैं।
हालांकि वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने फर्जी डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड (ultrasound) किए जाने का आरोप लगाया है। पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर CHC इटवा के सामने ही स्थित है ;जहां का वायरल वीडियो (viral video) बताया जा रहा है।
इस मामले में डी एम के आदेश के बाद एस डी एम इटवा w सी एच सी अधीक्षक w अन्य कर्मचारियों की टीम ने देर शाम सेंटर को सील कर दिया। और अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष पेश कर दी है मामले में आगे की कार्यवाही होनी बाकी है।