भरत मिलाप के साथ दो दिवसीय बर्डपुर का ऐतिहासिक रामलीला मेला संपन्न

👍अगवानी के साथ किया भगवान राम का स्वागत

👍महापुरूषो की झांकी के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की भी निकाली गई झांकी

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। जनपद के बर्डपुर का दो दिवसीय ऐतिहासिक प्रसिद्ध राम लीला मेला भरत मिलाप के सकुशल व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
अंग्रेजो के समय से ही बर्डपुर का यह मेला पूर्व विधायक एवं लोक तंत्र रक्षक सेनानी स्व. राम रेखा यादव के नेतृत्व में इस मेले का आयोजन होता था। उनके निधन के उपरांत वर्तमान समय में उनके पुत्र एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के व्यवस्थापन में इस मेले का आयोजन किया जाता है।

इस मेले में दूर दराज से दुकाने आती है।मेले में जनपद सहित नेपाल से भी भारी संख्या में लोग मेला देखने आते है। मेले का मुख्य आकर्शण ब्राइटी शो, सरकस, जादू, झूले आदि खिलौने की दूकाने रहती है।

साथ साथ तीन दिनों तक राम लीला का मंचन भी मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है ।
मेले के पहले दिन राम लीला मंचन में राम के चरित्र का वर्णन कलाकरों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। तत्पश्चात रावण का वध बुलडोजर से भगवान राम द्वारा किया जाता है, जो मेले का मुख्य आकर्शण का केंद्र है ।

मेले के दूसरी रात्रि में भरत मिलाप का आयोजन किया गया जिसमे जिसमे पहली झांकी में भगवान रामचंद्र, सीता, लक्ष्मन, हनुमान जी, दूसरी झांकी में भरत शत्रुघ्न, तीसरी झांकी में भगवान भोले शंकर असली सर्पों की माला गले मे लपेटे हुए, चौथी झांकी मा दुर्गा जी, लक्ष्मी जी, सरस्वती और शिवा जी की, पांचवी झांकी राधा कृष्ण की झांकी जिसमे गोपियों के साथ झूला झूल रहे थे, छठवीं झांकी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाला झांकी आकर्षण का केंद्र रहा है जिसमे भारत माता के साथ महिला चिकित्सक, महिला आईपीएस, महिला आईएएस, के रूप में बच्चियां सन्देश दे रही थी ।

बेटिया भी किसी से कम नहीं, सातवी झांकी में महाराणाप्रताप की रही जो सन्देश दे रहे थे कि किसी भी परिस्थिति में किसी को भी झुकना नहीं चाहिए। इस दृश्य को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

झांकी परम्परागत तरीके से पूर्व विद्यायक स्व.राम रेखा यादव के आवास से निकाली गयी जो पूरे नगर का भर्मण करते हुए रात में लगभग 1 बजे राम लीला मैदान में पहुँचा, जहाँ पर भरत मिलाप हुआ। लोगो को संबोधित करते हुये मेला कमेटी के व्यवस्थापक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस पारंपरिक में मेले को सफल बनाने में समाज के सभी वर्ग के लोगो का भरपूर सहयोग मिलता है।

पूर्व की भांति भाई चारे का सन्देश देने वाला यह मेला भविष्य में भी आयोजित होता रहेगा।

उन्होंने कहा क़ि हम भारतवाशी धन्य है जो श्री राम जी के देश में पैदा हुए है।

इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार मोदनवाल ,वेद प्रकाश यादव, महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, मैनेजमेंट सुमित यादव, उपाध्यक्ष राम प्रसाद चौरसिया, गिरधारी लाल, मंत्री अनिल कुमार उमर वैश्य, राम गोपाल, अर्जुन मद्धेशिया,सत्य प्रकाश मद्धेशिया, बलराज गुप्ता, कमलेश जायसवाल, रोहन यादव, अखिलेश जायसवाल,शाश्वत मिश्र,दीपक चौरसिया, आनंद मिश्र, सचिन उपाध्याय, आकाश मोदनवाल, हर्ष यादव सिकन्दर, मोनू, राज कुमार सहित रामलीला मेला समिति सभी पदाधिकारी गण एव कार्यक्रया व भारी संख्या मेला दार्शनिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post