मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी धर्मराज सोलह वर्षीय पुत्र जुगुनू मंगलवार दोपहर में घर से गांव के उत्तर तरफ स्थित बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में चला गया।
चीख-पुकार सुनकर लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक नदी के अथाह जल में धर्मराज लापता हो गया। घटना के बाद से ग्रामीणों के साथ पुलिस नदी में गोताखोरों की मदद से धर्मराज की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अरुण कुमार ने बताया कि फोर्स के साथ वह मौके पर हैं। डूबे युवक की नदी में तलाश की जा रही है। लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक धर्मराज अपने घर का एकलौता सहारा था। उसके पिता भी पिछले 10 साल से गायब चल रहे हैं। उनका भी कोई आता पता नहीं है। धर्मराज की शादी भी तय थी, अप्रैल में बारात जानी थी। इससे पहले हुए इस हादसे ने मां इन्द्रावती को झकझोर कर रख दिया है।