Skip to content

kapilvastupost
सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर यातायात माह नवम्बर-2024 का किया गया शुभारंभ ।
जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा ।
पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा यातायात माह नवम्बर-2024 का शुभारंभ किया गया । आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक बनाये जाने हेतु यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन से सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नौगढ़ सिद्धार्थनगर के साथ हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया ।
यातायात जागरूकता रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बताया गया कि यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा|
इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता रथ द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु शासन द्वारा लगातार रोड सेफ्टी अभियान चलाये जा रहे है |
जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस सिद्धार्थनगर द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियानों व बेहतर कार्यप्रणाली से जनपद सिद्धार्थनगर में होने वाली दुर्घटनाओं में सराहनीय कमी लायी गयी है । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी यातायात व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!