प्रदेश स्तर पर वॉलीबाल टीम में पूर्व छात्राओं के चयन पर गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा, “छात्राओं की मेहनत और प्रशिक्षकों के योगदान से हमें यह सफलता मिली है। हमारा उद्देश्य है कि हमारी छात्राएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलें और देश का नाम रोशन करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय छात्राओं को खेल में प्रोत्साहन देने के लिए सभी आवश्यक संसाधन और समर्थन प्रदान करेगा ताकि वे अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर सकें।
बढ़नी कस्बा स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटरकॉलेज अपनी शानदार क्षमता के दम पर देश को कई स्टेट और नेशनल खिलाड़ी दिए हैं।
Kapilvastupost
नगर पंचायत बढनी निवासिनी कु. अनुष्का और गायत्री 6 से 10 नवंबर तक होने वाली अखिल भारतीय स्कूली वलीबल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी । उक्त चयन 15 से 19 अक्टूबर को सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। उक्त दोनों खिलाड़ी गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज बढनी की छात्रा रह चुकी हैं। वर्तमान में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में कक्षा 10 की छात्रा हैं। इनके चयन पर गोरखपुर
16 के कोच मुकेश सिह, रीवा शाही, गांधी आदर्श इंटर कलेज बढनी के प्रबंधक कुणाल प्रताप शाह, कोच शम्भू नाथ गुप्ता, जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढनी के मोहम्मद इब्राहिम, अकिल अहमद, मुन्नू, करम हुसेन इदरीसी, ओमकार गुप्ता, निजाम अहमद, पूर्व सभासद श्याम देव यादव, राजकुमार अग्रहरि, संजय जायसवाल, अजयप्रताप गुप्ता, विनय शर्मा, असलम खान, नेशनल एनाउंसर जुग्गी राम राही, सगीर अहमद, कु० रिया श्रीवास्तव आदि ने हर्ष वयक्त कर बधाई दी है ।