Skip to contentAmir Rizvi
डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर में पिछले दिनों तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को सम्मानित करने के लिए हल्लौर स्थित मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया जिसमे मुख्य अतिथि आयात हुसैन रिज़वी रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के 84 बच्चों ने मुख्य अतिथि के हाथों से प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट प्राप्त किया इस अवसर पर जानशीन किसान, बेताब हललौरी नौशाद, राबिन सिंह, शीबू, नेहाल, पप्पू, राजू, कमाल, संतोष की उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में राहिब रिज़वी, जलाल हैदर, हसन जमाल, तनवीर संजू का सहयोग सराहनीय रहा।
