पी एम मोदी देंगे सिद्धार्थ नगर के छात्र के सवालों के जवाब नवोदय विद्यालय बांसी के कक्षा 11 के छात्र लालता यादव करेंगे पी एम से सवाल
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर 30 मार्च 2022/ सिद्धार्थनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय, बंसतपुर, बांसी के कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र लालता यादव पुत्र नन्दलाल यादव ऊॅचडीह, इटवा को मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी से सवाल पूछने हेतु चयनित किया गया है। जिसका लाइव प्रसारण दिनांक 01 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे किया किया जायेगा।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम मेे सवाल पूछे जाने हेतु चयनित किये जाने पर जनपद का गौरव बढ़ा है तथा यह गर्व का विषय है। जिलाधिकारी ने छात्र लालता यादव के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, बसन्तपुर बांसी साधना शुक्ला ने अपील करते हुए कहा उक्त कार्यक्रम समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र/छात्रों के अभिभावक इस कार्यक्रम को अवश्य देखे।
उक्त आशय की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने दी ।