आजिविका मिशन के अन्तर्गत गठित समूह की महिलाओं को फूलों की खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

निज़ाम अंसारी

दिनांक 30.3.2022 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विकास खण्ड-जोगिया के ग्राम सबूई में नाबार्ड द्वारा आजिविका मिशन के अन्तर्गत गठित समूह की महिलाओं को फूलों की खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

जिसके अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों से 30 महिलाओें को 15 दिवसीय फूल गेंदा उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया l जिससे समूह की महिलाओं को स्वरोजगार में सुदृढ करते हुए उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी जोगिया, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड श्री बृजराज साहनी, बीएमएम एनआरएलएम, प्रशिक्षण संयोजक संस्था

शोहरतगढ़ एनवायरमेन्टल सोसाइटी के प्रतिनिधि, सचिव ग्राम प्रधान एवम अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उपस्थित ग्राम की महिलाओं की अन्य समस्या को भी सुना गया l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post