सिद्धार्थ नगर – उत्तर प्रदेश के 27 हजार परिषदीय विद्द्यालयों को बंद करने के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की संख्या का अनुमान हर साल बदल सकता है, लेकिन हाल के वर्षों में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार:

  • प्राथमिक (प्राइमरी) स्कूल: लगभग 1,13,000 से अधिक सरकारी प्राथमिक विद्यालय हैं।

  • उच्च प्राथमिक (जूनियर) स्कूल: लगभग 45,000 सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं।

महेन्द्र कुमार गौतम 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट जलाल अहमद चौधरी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम बांसी की गैर मौजूदगी में स्टोनो को सौंपा है।

दिये गये ज्ञापन में लिखा है कि मीडिया में खबर आयी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 27,000 सरकारी स्कूलों को बन्द करने की योजना बनाया है, जो जनविरोधी है। यह सरकार वर्ष 2020 तक 26,000 स्कूलों को बन्द कर चुकी है और आगे और स्कूलों को बन्द करना चाहती है।

सरकार का यह फैसला सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार जानबूझकर सरकारी
विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपना रही है, ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सकें और उन्हें बन्द करने का रास्ता तैयार हो।

यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसके अन्तर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है। जबकि नियमानुसार एक किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती।

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि हर जनपद हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जायें, जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं और अवैध रूप से खोले गये हैं। यह एक गम्भीर मामला है, क्योंकि इन निजी विद्यालयों की अनुमति देने से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या घट रही है और उनका अस्तित्व संकट में आ गया है।

27,000 सरकारी विद्यालयों को बन्द करने का आदेश गलत है। इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जायेंगे, जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है।

इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढांचा कमजोर हो रहा है। आम आदमी पार्टी सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायें, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकें और शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रहें।

इस दौरान मौके पर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ, जिलाध्यक्ष यूथ बैंक सिद्धार्थनगर कृष्ण गोपाल चौधरी, रामकरण गौड़, रामकुमार, राहुल कुमार, राम, दिनेश, दुर्गेश कुमार, कृष्ण, सर्वेश, मकसूद अली, लक्ष्मण, कृष्णा, राम लखन, ओमप्रकाश मिश्रा, बृजभान यादव, रमेश, शिवकुमार पासवान, अंसारी, रामू, रामनरेश, शिवचन्द गुप्ता मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post