विधायक विनय वर्मा ने जनता की सुविधा के लिए मुख्यालय छोड़ शोहरतगढ़ कसबे में बनाया निवास

kapilvastupost 

सिद्धार्थ नगर में जनता की सुविधा के मद्देनजर विधायक विनय वर्मा ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब तक सिद्धार्थ नगर मुख्यालय पर निवास कर रहे विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र, शोहरतगढ़ में आवास का निर्णय लिया है। इस कदम से क्षेत्र की जनता को विधायक से मिलने में आसानी होगी और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा।

विधायक वर्मा ने कहा कि यह कदम जनता के साथ सीधे संवाद बनाने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उठाया गया है। इस निर्णय का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को भेजे गए सूचना में उन्होंने लिखा कि आपको अवगत कराना है कि क्षेत्र की समस्त जनता की सुविधा एवं सहज पहुँच के लिये मैंने अब जनपद मुख्यालय से अपना कैम्प कार्यालय/आवास अपनी ही विधानसभा शोहरतगढ़ में वार्ड नं. 3. संत रविदास नगर, टीचर कॉलोनी, गड़ाकुल, शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर, पिन-272205, उ०प्र० में स्थानांतरित कर लिया गया है।

इस निर्णय से अब क्षेत्र की जनता के सभी कार्य चाहे वो तहसील के हों. चाहे वह ब्लाक के हों, चाहे वह पुलिस, अस्पताल या किसी भी अन्य सरकारी दफ्तरों के हों, अब जनता के साथ यथा आवश्यकता स्वयं हर जगह उपस्थित होकर उनके साथ जाकर वह कार्य संपादित / निष्पादित करवाऊँगा।

कृपया उपरोक्त परिवर्तन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों / कार्यालयों आदि में नियमानुसार संज्ञान में लाने तथा मेरी सुरक्षा आदि के संदर्भ में भी यथोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post