सिद्धार्थ नगर – अकेली युवती की बहादुरी पर पुलिस का अमानवीय चेहरा घटना के तीन दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट : कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती सरकार की नीतियाँ

kapilvastupost 

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के बांसी तहसील अंतर्गत थाना शिव नगर डिंडइ के ग्राम दुबौलिया एक छोटे से गाँव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने आत्मरक्षा में अपनी जान बचाने के लिए साहस का परिचय दिया, लेकिन पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, युवती घर में अकेली थी, तभी एक युवक जबरदस्ती घर में घुस आया। अपनी सुरक्षा को खतरे में देख, युवती ने हिम्मत दिखाई और आत्मरक्षा के लिए ब्लेड का उपयोग कर युवक को घायल कर दिया।

जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, तो उम्मीद थी कि पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। परंतु, हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने मामले को दर्ज करने से इनकार कर दिया। इस घटना ने पुलिस के अमानवीय और उदासीन रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सिर्फ एक घटना नहीं है; यह हमारे समाज और कानून-व्यवस्था के प्रति सरकार की असंवेदनशील नीतियों का परिणाम भी है।

इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के मामले में कहीं न कहीं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। सरकार महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन हकीकत में इन वादों का जमीन पर कोई ठोस असर नजर नहीं आता। महिलाओं के प्रति सुरक्षा को लेकर कई योजनाएं तो बनाई जाती हैं, लेकिन पुलिस के इस तरह के रवैये से सरकार की नीतियों की पोल खुलती है।

आखिर सरकार कब समझेगी कि कानून व्यवस्था को केवल कागजों पर सुधारने से नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कड़ी निगरानी और कठोर कार्रवाई से ही मजबूत बनाया जा सकता है? महिलाओं की सुरक्षा केवल सरकारी आंकड़ों और भाषणों में नहीं बल्कि हर गली, हर मोहल्ले में महसूस होनी चाहिए।

इस घटना पर सरकार और पुलिस की चुप्पी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति सरकारी दावों पर संदेह पैदा करती है।

थाना शिव नगर डिंडइ के थानेदार द्वारा तीन दिन दौड़ाने के बाद परिवार ने एस पी प्राची सिंह से की शिकायत

थानेदार द्वारा तीन दिन तक दौडाने और न्याय नहीं देने पर पीड़ित परिवार के लोगों ने आज सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुँच कर एस पी प्राची सिंह से शिकायत की उन्होंने अपने प्रार्थना पात्र में लिखा

सेवा में,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद-सिद्धार्थनगर

विषय- प्रार्थिनी अनुसूचित जन जाति की बालिका हैं, गाँव के अरूण द्वारा जब हम प्रार्थिनी घर में अकेली थी, बलात्कार एवं लूट की नियत से घर में घुस आया और प्रार्थिनी के साथ जोर जबरजस्ती करने लगा के एवज में।

महोदय,

सादर सूचित करना हैं कि मैं ******* पुत्री राजेश्वर ग्राम-दुबौलिया, पोस्ट-सेमरी, थाना-शिवनगर डिडई, विधानसभा बांसी जिला- सिद्धार्थनगर की निवासिनी हैं। दिनांक-08.11.2024 छठ पूजा के पर्व के दिन अस्वस्थ होने के कारण घर में अकेली थी तभी सुबह लगभग 08:30 बजे अरुण पुत्र शिवपूजन पता उपरोक्त द्वारा घर में घुसकर समूह के पैसे की मांग करने लगा मेरे द्वारा पैसे देने से मना करने पर जोर जबरजस्ती करते हुए मेरा कपड़ा फाड़कर अश्लील हरकत करने लगा ।

प्रार्थिनी ने शोर मचाया तथा ब्लेड पाकर अरुण पर पलटवार किया जिससे अभियुक्त के दाहिये में कट गया शोर सुनकर बगल की दीपा पत्नी धीरज, शारदा देवी पत्नी स्व० रामनैन मौके पर पहुँची तब मेरी इज्जत और जान बची अरुण जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

प्रार्थिनी द्वारा इस घटना की सूचना थाना शिवनगर डिडई दिया मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा पुलिस प्रार्थिनी को समझौता करने का दबाव बना रही हैं जिससे अभियुक्तगण का मन बढ़ गया हैं जो मेरे घर पर आकर गाली गलौज करते रहते हैं तथा अरुण और उसके परिवार वाले मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

मेरे पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहते हैं जिससे हम प्रार्थिनी और परिवार के सदस्यों का जान माल का खतरा निरंतर बना हुआ हैं।

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन हैं कि क्षेत्राधिकारी बांसी को जांच आवंटित की जाए जिससे हम प्रार्थिनी को न्याय मिल सके तथा अभियुक्तगण के विरूद्ध उचित निष्पक्ष कार्यवाही हो सके ।

प्रार्थिनी ***** पुत्री राजेश्वर ग्राम-दुबौलिया, पोस्ट-सेमरी थाना-शिवनगर डिडई विधानसभा-बांसी, जिला- सिद्धार्थनगर मो०न०-9721637206 दिनांक-11.11.2024

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post