Skip to contentAMIR RIZVI
सिद्धार्थनगर के ऐतिहासिक स्थल भारत भारी में कार्तिक पूणिमा मेले का उदघाटन जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने किया।
1857 से पहले ही 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले का खासा महत्व है।बताया जाता है।भगवान राम के बनवास के दौरान उनके भाई भरत जी ने हनुमान जी को यहाँ पर रोका था उस दौरान हनुमान जी यहाँ के सरोबर में स्नान कर भगवान शिव की पूजा भी की थी तभी से यहाँ पर मेला लगता है।
DM सिद्धार्थनगर ने कहा कि कहा कि मेले की व्यवस्था का जायजा लिया गया है। मेला 22 नवम्बर तक रहेगा पूरा इंतजाम प्रशासन स्तर से किया गया है शासन स्तर से 2 करोड़ रूपया विकास के लिए आवंटित हुआ है पुराना जो काम हुआ है उसका कमेटी स्तर से जांच किया जाएगा |
error: Content is protected !!