सिद्धार्थनगर डुमरियागंज 16 नवंबर / आज़ क्षेत्र के बेवां चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना ऊदा देवी पासी के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में 16 नवंबर को लखनऊ के सिकंदर बाग़ में अपने वीरता एवं अभुतपूर्व सासस से अंग्रेज सैनिकों के दांत खट्टे कर दिए थे और 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था।
उन्होंने हमलावर ब्रिटिश सैनिकों को सिकंदर बाग़ में तब तक प्रवेश नहीं करने दिया जब तक कि उनका गोला बारूद खत्म नहीं हो गया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में ऊदा देवी पासी का नाम सदैव सम्मान से लिया जाएगा।
इस अवसर पर रियाज़ मनिहार, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश चौबे, अकबर अली, वलीऊल्लाह हाशमी, अर्जुन कन्नौजिया, राहुल श्रीवास्तव, काशिफ, इलहाम, राम प्रसाद सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।