शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर: दीपावली के पावन अवसर पर शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक खास आयोजन हुआ, जहां स्थानीय विधायक विनय वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी बबिता वर्मा के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया। विधायक ने सीएचसी से जुड़ी सभी आशा बहनें, संगिनी, एएनएम, और नर्सिंग स्टाफ को उपहार भेंट करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में विधायक ने स्वास्थ्य क्षेत्र में इन कर्मियों के योगदान को अद्वितीय बताया और उनके अथक प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आप सभी समाज की रीढ़ हैं, जो लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करते हैं। दीपावली का यह उपहार, आपके प्रति सम्मान और आभार का छोटा सा प्रतीक है।”
विधायक विनय वर्मा का मिलनसार स्वभाव और लोगों की भलाई के प्रति उनका समर्पण हर वर्ग में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण उनका आत्मीय व्यवहार और जनहित के प्रति गहरी संवेदनशीलता है जो अन्य जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा उन्हें हमेशा सर्वोपरि रखता है |
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ रजत चौरसिया , उपमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एन चतुर्वेदी , अधीक्षक डॉ सौरभ चतुर्वेदी , बीसीपीएम सुरेंद्र पाल, फार्मासिस्ट राजकमल तिवारी , फार्मासिस्ट हरेंद्र सिंह , नर्सिंग ऑफिसर रतनलाल , नर्सिंग ऑफिसर मधु सुमेदा , नर्सिंग ऑफिसर नीलम पांडे , नर्सिंग ऑफिसर क्षमा सिंह , नर्सिंग ऑफिसर चंदा एवं अन्य कई सम्मानित लोगों के बीच भी उपहार का वितरण किया।