एनएच 730 पर व्यवसायिक वाहनों का आवागमन 1अप्रैल से हुवा महंगा

स खान

एनएच 730 पर व्यवसायिक वाहनों का आवागमन 1अप्रैल से हो‌ जायेगा महंगा । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल प्लाजा पर लगने वाले टोलटेक्स को बढ़ा दिया है । इससे बढ़नी सनई मार्ग पर यात्रा करने वालों को अधिक टोल टैक्स देना होगा |
कार व व्यवसायिक वाहनों का टोल टैक्स पांच रुपए से लेकर दस रुपए तक बढ़ गया है। कार से एक दिन में मुख्यालय तक आने जाने वालों को पांच रुपए अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा |
राष्ट्रीय राजमार्ग के आदेश पर बढ़ी हुई दरें आज शुक्रवार से लागू हो गई है। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ बढ़नी मार्ग पर गोल्हौरा के पास टोल प्लाजा स्थिति है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एनएच 730 पर बने टोल प्लाजा की टैक्स की दर में संशोधन कर दिया या है।

इससे कार से लेकर व्यवसायिक वाहनों की दरें बढ़ गई है। यह बढ़ोतरी पांच रुपए से लेकर दस रुपए तक की गई है। एनएच 730 ने एक अप्रैल से नई दरों को लागू कि घोषणा कर दी है। रोजाना इस टोल प्लाजा से लगभग एक हजार से पंद्रह सौ छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है ‌|

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post