सिद्धार्थ नगर – कब्र में तब्दील होती गौशालाएं ,बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर डी एम ने दिए आदेश जांच के आदेश

सचिव और बी डी ओ की मेहरबानी से बढ़नी क्षेत्र के कुछ गाैशालों की स्थित दयनीय बुनियादी सुविधा नदारद , गौस्थल पर संख्या और कार्यालय की संख्या में बड़ा अंतर 

Kapilvastupost

सिद्धार्थ नगर जिले में गौवंशों के लिए बनी गौशालाएं उनकी कब्र बन चुकी हैं। पिछले तीन दिनों में एक गौशाला में तीन गायों की मौत और कई जानवर मृत्यु के कगार पर पहुंच चुके हैं।

मामला सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना में बनी अस्थायी गौशाला का है। ग्राम पंचायत पुरैना में गौवंशों के रहने के लिए अस्थायी गौशाला का निर्माण कराया गया था। लेकिन वहां मौजूद पशु हरे चारे और पानी के अभाव में लगातार दम तोड़ रहे हैं ।

सरकार गोवंश की सुरक्षा और उनकी देखरेख के लिए हर महीने लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से सरकार के मंसूबे पर पानी फिरता दिख रहा है।

डुमरियागंज के पुरैना में स्थित अस्थायी गौशाला में गोवंशों को खाने के लिए ना तो हरे चारे का इंतजाम है और ना ही उनके प्यास बुझाने के लिए साफ पानी का। यहां बीते तीन दिनों में तीन गोवंशों की मौत हो चुकी है जबकि कई गोवंश जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए देखे जा सकते हैं।

गौशाला में जो गोवंश मर जाते हैं उन्हें गौशाला परिसर में ही कब्र खोदकर गाड़ दिया जाता है जो की थोड़ी सी मिट्टी हटाने पर साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।

गौशाला में इन गोवंशों का क्या हाल है इसका अंदाजा वहां मौजूद उनके इधर-उधर पड़े अवशेषों से ही लगाया जा सकता है । जब मीडिया की टीम गौशाल के इस दुर्दशा को देखने के लिए पहुंची तो वहां मौजूद जिम्मेदार हरकत में आ गए और बीमार गौवंशों के उपचार का इंतजाम करने लगे।

ऐसा नहीं है कि यह हाल सिर्फ डुमरियागंज स्थित पुरैना में बनी अस्थायी गौशाला का है बल्कि जिले में संचालित ज्यादातर गौशालाओं की स्थिति इसी तरह बदहाल है।

गौशालाओं की बदतर स्थिति को लेकर जिला अधिकारी राजा गणपति आर ने कहा कि जिले में जितनी भी गौशालाएं संचालित हैं उनमें बेहतरव्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

डीएम ने कहा कि पुरैना में स्थित इस गौशाला की बदहाल स्थित की जांच के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है उनकी रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने कहा कि जिले की सभी गौशालाओं पर सूखे और हरे चारे के साथ पानी के उत्तम प्रबंध के लिए कहा गया है । साथ ही ठंड को देखते हुए गौशालाओं में तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं को लेकर किसी भी अधिकारी द्वारा की गई लापरवाही अक्षम्य है। डीएम ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेकर वह खुद गौशालाओं का दौरा करेंगे और वहां अच्छी से अच्छी सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे।

बाईट-राजा गणपति आर——जिलाधिकारी,सिद्धार्थनगर।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post