ग्राम पंचायत रोमनदेई व गदरखा में लगा चौपाल, गाँव की समस्या गाँव में समाधान

Kapilvastupost

बढ़नी सिद्धार्थनगर ।विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रोमनदेई में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार ने करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना,राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाये जाने पर जोर देते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया है।

इस दौरान ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सचिव संजय कुमार, ग्राम प्रधान अब्दुल करीम, आरबीआई बैंक प्रचारक अंबुज श्रीवास्तव,रोजगार सेवक ,पंचायत सहायक व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post