सिद्धार्थ नगर – बढ़नी ब्लॉक बना दलालों का अड्डा, बिना सेटिंग के नही हो रहा कार्य

जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर सहित अन्य कार्यों के लिए लेना पड़ता है दलालों का सहारा

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर जनपद का ब्लाक मुख्यालय बढ़नी इन दिनों रिश्वतखोरी (दलालों ) का अड्डा बन गया है।. दूर दराज से काम कराने के लिए आये फरियादियों को भगवा कुर्ते में नजर आने वाला कथित नेता के नाम से मशहूर दलाल के लूट के शिकार हो रहे है.।

प्रसाशनिक अधिकारियों की चुप्पी इनकी संलिप्तता को बढ़ावा दे रहा है.। यही कारण है कि अबूझ,भोली भाली ग्रामीण जनता इन दलालों के लूट का शिकार बन रहे है।

मामले से सम्बंधित एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने कुछ लोगों के साथ खड़ी विधवा गरीब महिला व तथा कथित दलाल के बीच बाता कहनी हो रही है। ।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत ताल कुंडा के टोला केवट लिया निवासिनी शर्मिला नाम की एक महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ माह पहले हमारे पति की मृत्यु हो गई थी।

जिनका -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने व प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देकर नेता के नाम से चर्चित पथरदेइया निवासी एक व्यक्ति ने दो बार में हजारों रुपए ले लिया है। अभी और पैसे की मांग कर रहा है और बीते कई माह से हमारा काम भी नही हुआ है।

इसलिए मैं उसे खोजते हुए ब्लाक मुख्यालय आयी हुं। हमको बार बार दौड़ाया जाता है।

वहीं ब्लाक मुख्यालय पर मौजूद ग्राम पंचायत मुजहना निवासी काले नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि मैं भी विकलांग युवक कृष्णा के नाम से प्रधानमंत्री आवास व शिव हर्ष का मृतक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उक्त दलाल के झांसे में आ गया था लेकिन अभी वाद विवाद होता देख दलाल की पोल खुल जाने पर मैंने अपना कागजात वापस ले लिया हुं।

ताल कुंडा निवासी लाले रशीद रज़्ज़ाक ने बताया कि मैं भी मृतक प्रमाण पत्र के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात नही हो पा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post