सिद्धार्थ नगर – डी एम ने धन्गढ़िया गौशाला का किया निरिक्षण कमियों को देख बिफरे सचिव को नोटिस का आदेश

kapilvastupost 

डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सोमवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र के बृहद गोशाला धनगढ़िया का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही सचिव को नोटिस देने का निर्देश दिया।

डीएम सोमवार को बृहद गोशाला धनगढ़िया पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गोशाला में 167 गोवंश थे जो क्षमता से बहुत कम था। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान पीने के पानी के ऊपर शेड नहीं था उन्होंने शेड बनवाने व सोलर खराब मिलने पर था उसे बनवाने का निर्देश दिया।

डीएम ने भूसा रजिस्टर मांगा तो पता चला कि रजिस्टर गोशाला में नहीं है बल्कि रजिस्टर सचिव के घर पर है। इस पर डीएम की त्योरी चढ़ गई। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

डीएम ने नेपियन घास को बोने व नियमित टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए गोवंश के लिए तिरपाल एवं अन्य व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि गोवंश के लिए हरा चारा, भूसा, पशुआहार की व्यवस्था होनी चाहिए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post