NH 233 पर बना तिलौली टोल प्लाजा बना स्थानीय लोगों के लिए सरदर्द,निजी स्थानीय वाहनों से भी वसूले जा रहे टैक्स , स्थानीय लोगों को छूट हर हाल में दे प्लाजा कमाल खान

महेंद्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर

अन्ततः काफी देर बाद बस्ती बांसी मार्ग पर ग्राम बेलगड़ा में NH 233 पर बना 1 अप्रैल से शुरू हो गया,जो तिलौली चौराहे के पास स्थित है। चालू होते ही जनता को नुक्सान पहूंचाना सुरु भी कर दिया है अभी एक दिन भी खुले नहीं हुवा जनता को गुस्सा धीरे धीरे आने लगा है|

खैर नेशनल हाईवे पर लगने वाले टैक्स से सभी परिचित हैं और इस पैसे से क्या होता है ये सब बातें सबको बाखूबी पता होती है लेकिन यह समस्या कुछ और ही है।

आपको बताते चलें कि मिठवल ब्लॉक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रसव केंद्र के साथ पशु चिकित्सा हेतु अस्पताल भी यही है।ऐसे में समस्या यह है की कोई आकस्मिक घटना या प्रसव हेतु कोई एम्बुलेंस न उपलब्ध होने की दशा में यदि कोई टोल प्लाजा के सटे हुए ही गांव रहता हो तो अगर हॉस्पिटल तक निजी प्राइवेट वाहन पहुंचना चाहे तोउसको भी टैक्स भरना होता है।

इसी बात को लेकर टोल प्लाजा प्रभारी से बात करना चाहा लेकिन गार्ड ने बताया अभी नही आए हैं। स्थानीय लोगों की मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी नेता कमाल खान ने अधिकारीयों और टोल प्लाजा से बात की है कमाल खान ने बताया की एस डी एम् बांसी का सहयोग आम जनता की दिक्कतों को दूर करेगा |आने वाले समय में स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान होगा

जबकि अन्य टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को निजी वाहन की छूट दी जाती है। लेकिन यहां मासिक पास के नाम पर निजी स्थानीय वाहनों से जमकर वसूली की जा रही।ऐसी दशा में आधा मिठवल ब्लॉक की जनता किसी भी दशा में बिना टैक्स दिए अपने इलाज हेतु या कोई कार्य हेतु आगे नहीं बढ़ सकती।

ऐसे में स्थानीय जनता गुस्से में है,लोगोका कहना है कि घर से चौराहे तक का जाना भी अब दुश्वार हो गया है वैसे भी इस महंगाई से जनता का तेल निकल रहा ऊपर से ये कृत्य निहायत ही बेतुका है। बस्ती में टोल प्लाजा से सटे स्थानीय गाँव लगभग 5 किलोमीटर परिक्षेत्र के लोगों का निशुल्क आवागमन आधार कार्ड से होता है |

वही शोहरतगढ़ से सटे ग्राम गोल्हौरा पर बने टोल प्लाजा को लेकर इसी तरह की दिक्कतों का सामना स्थानीय जनता को उठाना पड़ रहा था लेकिन एस डी शिवमूर्ति सिंह ने NHAI अधिकारीयों और वर्तमान डी एम् दीपक मीणा के सहयोग से स्थानीय लोगो से टोल प्लाज़ा ने टैक्स लेना बंद कर दिया है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post