एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी एवं चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 12 अदद एटीएम कार्ड, चोरी के 13,310/- रू0 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद ।अभयुक्तों में एक शोहरतगढ़ और ढेबरुवा से
democrate
प्रेस कान्फ्रेंस/सराहनीय कार्य दिनांक 04.04.2022
जनपदीय एस0ओ0जी0 एवं थाना पथरा बाज़ार एवं ढेबरुआ पुलिस टीम द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी एवं चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 12 अदद एटीएम कार्ड, चोरी के 13,310/- रू0 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद ।
दिनांक 02-04-2022 थाना पथरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 22/22 धारा 419,420,379,411 भा0द0वि0 व 66(सी) 66 (डी) आईटी एक्ट व थाना बांसी में गत वर्ष माह नवम्बर में एटीएम कार्ड बदलकर 40,000/- रूपये की धोखाधड़ी व थाना भवानीगंज में हुई चोरी की घटना के अनावरण हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, श्री हरीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़,
श्री राजेश कुमार मौर्या थानाध्यक्ष पथरा बाजार एवं श्री जीवन त्रिपाठी, प्रभारी थाना ढेबरुआ, उप-निरीक्षक प्रभारी श्री शेषनाथ यादव, एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 04.04.2022 को रानी लक्ष्मीबाई वाटिका थाना बांसी से समय 11:15 बजे मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल(अपाचे) व 12 अदद एटीएम कार्ड, 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, 8000 रू0 नगद ( एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर निकासी धनराशि), 5310 रू0 नगद (थाना भवानीगंज से हुई चोरी से संबंधित धनराशि ) बरामद हुआ । बरामदगी एवं गिरफ़्तारी के आधार पर थाना पथरा बाजार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण-
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग काफी दिनों से घटना करते थे पहले हम लोग एटीएम मशीन के पास खड़े होकर भोले-भाले लोगों की मदद के बहाने निकासी प्रक्रियाधीन धनराशि को बड़े ही चतुराई के साथ गैंग के ही दूसरे सदस्य द्वारा ले लिया जाता था|
तथा कभी कभी उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदलकर अपने पास से उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड देकर व उसके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर दूसरी जगह से धनराशि निकाल लेते है तथा कड़ाई व वैज्ञानिक ढंग से पूछ-ताछ करने पर बताया कि हम लोगों द्वारा थाना भवानीगंज में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था
बरामदगी का विवरण –
01- एक अदद मोटर साइकिल (अपाचे, मो0सा0 रजि0 नं0- UP-55-AC-9877) ।
02- एक दर्जन भिन्न भिन्न बैंक/व्यक्ति के ATM CARD
03- 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन
04- 8000 रू0 नगद ( एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर निकासी धनराशि)
05- 5310 रू0 नगद (थाना भवानीगंज से हुई चोरी से संबंधित धनराशि )
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1- बब्लू यादव पुत्र जलेश्वर यादव निवासी ग्राम खुरहुरिया थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2- दीपेन्द्र यादव पुत्र राम कृपाल यादव निवासी ग्राम सहिनवारे थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0 22/22 धारा 419,420,379,411 भा0द0वि0 व 66(सी) 66 (डी) आईटी एक्ट थाना पथरा बाजार, सिद्धार्थनगर।
मु0अ0सं0 01/22 धारा 457,380 भा0द0वि0 थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
मु0अ0सं0 266/21 धारा 419,420भा0द0वि0 व 66 (डी) आईटी एक्ट थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-
राजेश मौर्या थानाध्यक्ष थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ,जीवन त्रिपाठी, प्रभारी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम । उप-निरीक्षक प्रभारी श्री शेषनाथ यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम के इस शानदार प्रयास के लिए पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रु0 10,000/- प्रदान किया गया ।