परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का आज मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद श्रावस्ती से शुभारम्भ किया गया
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर 04 अप्रैल 2022/प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद श्रावस्ती से शुभारम्भ किया गया। जिसका लाइव प्रसारण जनपद के समस्त परिषदीय स्कूलो में बच्चो को दिखाया गया।
इसी क्रम में उ0प्रा0वि0 जोगिया, विकास क्षेत्र-जोगिया सिद्धार्थनगर में मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर जनपद श्रावस्ती से लाइव कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन को सभी ने सुना, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है।
राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए। एक भी बच्चा छूटने न पाए।उन्होंने कहा कि सभी अभिवावक, अध्यापक गण इस अभियान सफल बनाने का संकल्प लें और 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का बेसिक शिक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगे।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व नगर निकाय के सभी जनप्रतिनिधि गण इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।
इस अवसर पर जनपद में उ0प्रा0वि0 जोगिया, विकास क्षेत्र-जोगिया में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया, तथा मॉ सरस्वती के चत्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात स्कूली छात्र/छााओ द्वारा सरस्वती बन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया है जिसका पूरे प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। कायाकल्प से स्कूलों की व्यवस्था बदली हैं। हम क्या कर सकते हैं। इस पर कार्य करना चाहिए।
मा0 सांसद डुमरियागंज ने कहा कि पांच स्कूलों को गोंद लेंगे। जहा सारी व्यवस्थाएं बेहतर होगी, शौचालय, बिल्डिंग, सोलर पैनल, शिक्षा आदि व्यवस्था बनाया जाएगा। मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही ने कहा कि जनपद के विभिन्न स्कूलो में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कार्य किये गये है जिससे स्कूलो की सूरत बदली है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि आज स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हम इस विद्यालय के प्रागंण से कर रहे है। पिछले 02 वर्षो से हम कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे थे जिस कारण स्कूल समय से नही खुल पाये। हमारा प्रयास रहेगा कि स्कूल में 100 प्रतिशत नामांकन हो और बेहतरीन शिक्षा दी जा सके। इसके पश्चात हम स्कूलो में कायाकल्प के माध्यम से स्कूलो में व्यवस्था बेहतर बनायी गयी है।
इसके साथ-साथ कुछ स्कूलो में मॉडल क्लास भी शुरू हो गयी है जहां पर प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की जारही है। आने वाले समय में हमारा प्रयास रहेगा कि सभी स्कूलो में छात्रों के बैठन के लिए बेंच तथा अन्य सुविधाएं अच्छी रहेंगी। जिलाधिकारी ने समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओ से अील करते हुए कहा कि बालक/बालिकाओ को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाये।
जिसे कि भविष्य में अच्छे अधिकारी बनकर नाम रोशन करे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसका जनपद के समस्त स्कूलो में लाइव दिखाया गया। आज से स्कूल चलो अभियान प्रारम्भ हो रहा है।
शिक्षक घर-घर जाकर बच्चो के नामाँकन के लिए कोशिश करेंगे तथा अभिभावक से समन्वय स्थापित करेंगे। इसके पश्चात स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओ व उनके अभिभावको को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राधारमण त्रिपाठी, छात्र/छात्रांए तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।