यूपी 46वी बटालियन एनसीसी के कैडेटो को 445 राउंड फायर शूटिंग का प्रशिक्षण
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़। स्थानीय फायरिंग रेंज स्थान शान्ति निकेतन इंटर कालेज छतहरी के बगल प्लेग्राउंड में सोमवार को यूपी 46वी बटालियन एनसीसी के सूबेदार खजान सिंह नेतृत्व में कैडेटो में सुबह आठ बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक 445 राउंड फायर शूटिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
सिद्धार्थ विश्व विद्यालय सिद्धार्थनगर, बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज सिद्धार्थनगर, सिंघेश्वरी इंटर कालेज सिद्धार्थनगर, गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल, नेपाल बॉर्डर एनसीसी, शिवपति इंटर कालेज व डिग्री कालेज के सौ एनसीसी कैडेटो ने शूटिंग प्रशिक्षण में भाग लिया। जिसमे 50 बालक व 50 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया।
445 राउंड फायर शूटिंग में सबसे बेस्ट फायर शिवपति इंटर कालेज दुर्गेश पासवान, प्रियांशु उपाध्याय, रीता, मानसी गुप्ता का रहा। इन्होंने 3 पॉइंट 5 सेंटीमीटर के अंदर फायर शूटिंग किया।
एनसीसी के यूपी 46वी बटालियन के लेफ्टिनेंट हेमंतराज उपाध्याय ने कहा कि इस फायर शूटिंग कंपटीशन का उद्देश्य बच्चों में राइफल शूटिंग के प्रति जिज्ञासा जिज्ञासा पैदा करना और एक अच्छे शूटर के रूप निखारना हैं। ताकि देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिभाग कैडेट सुनिश्चित करे। इस दौरान कैडेट मीना उपाध्याय, रागिनी पाण्डेय, वीना यादव, जूही मिश्रा, नेहा वर्मा, प्रीति सिंह सहित आदि कैडेट रहे।