संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक विनय वर्मा ने अस्पताल पर सुविधाओं के अभाव पर बिफरे
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सीएचसी पर संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक विनय वर्मा ने अस्पताल पर सुविधाओं के आभाव पर दुःख व्यक्त करते हुए सुविधाओं को शीघ्र मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने दवा वितरण कक्ष , पैथालॉजी कक्ष के आलावा ओपीडी कक्ष का भी निरिक्षण किया। निरिक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डा.पीके वर्मा के साथ बैठक किया ।
बैठक में अस्पताल में सुविधाओं की जरूरत पर चर्चा की गई।विधायक ने पीके वर्मा को शीघ्र सुविधाओं की डिमांड देने को कहा।उन्होंने डा. पीके वर्मा को यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल के सभी स्टॉफ की फिंगर प्रिंट हाजिरी प्रतिदिन दर्ज होनी चाहिए। और सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता के साथ करें।
बैठक के दौरान अस्पताल में सड़क,शौचालय आदि के साथ ही महिला चिकित्सक की तैनाती की अति आवश्यकता की बात उठायी गई।विधायक विनय वर्मा ने सड़क को शीघ्र बनाने के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया । अस्पताल पर महिला चिकित्सक की तैनाती शीघ्र कराने का आश्वासन दिया|
बैठक के दौरान कोरोना काल में कार्य करने वाली आशा संगिनी का पूरा भुगतान न होने पर विधायक ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह के भीतर पूरा भुगतान कराने का निर्देश दिया । प्रेसवार्ता के दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं की अत्यधिक कमी है ।
उन्होंने कहा कि साफ़ सफाई और बीमार का बेहतर इलाज होना चाहिए । महिला और बच्चों के लिए चिकित्सकों की तैनाती शीघ्र कराई जाएगी। अस्पताल पर तैनाती सभी कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं जिससे अस्पताल में सुचारु रूप से बेहतर कार्य हो सके।
लापरवाही करने वाले कर्मियों की अस्पताल में कोई जरूरत नहीं है|विधायक वर्मा ने विशेष रूप से बन रहे 20 बेड के कोरोना इलाज़ के लिए अस्पताल और 500 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लान्ट को शीघ्र लगवाने की बात कही |
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय , एसपी अग्रवाल , सौरव गुप्ता ,सपा नेता अली अहमद, दीपक वर्मा , भोला ,संजय , सतीश श्रीवास्तव ,बी सी पी एम सुरेद्र्पाल आदि लोग मौजूद रहे।