Skip to content
पिकप पर लदे 17 बोरी राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा, जांच के लिए मौके पर न0 तहसीलदार
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर एक तरफ योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान भोजन योजना के अन्तर्गत प्रतिदिन मीनू के अनुसार पका पकाया भोजन भोजन उपलब्ध कराती है वहीं कुछ मास्साब लोग बच्चों का निवाला छीनकर अतिरिक्त कमाई का जरिया बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं।
भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भरवठिया में ग्रामीणों ने खाद्यान्न लदे एक पिकअप वाहन को पकड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार भरवठिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से एमडीएम का खाद्यान्न लादकर पिकअप वाहन निकलने ही वाला है। यह देख गांव के लोग वाहन के पास गए। पास पहुंचे।
इस मामले की सूचना पाते ही नायब तहसीलदार महबूब आलम टीम के साथ पहुंच गए और गाड़ी व अनाज को कब्जे में ले लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी भनवापुर राजेश कुमार ने बताया कि यह प्रथमदृष्या गलत है क्योंकि छुट्टी के दिन,और खाद्यान्न पिकप पर लोड किया गया था अभी हमारी सम्बंधित प्रधानाध्यापक से बात हुई है वह बता रहे थे कि खाद्यान्न को एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट कर रहे थे।
कार्यालय स्तर से भी प्रकरण की जानकारी जुटाई जा रही है। बीएसए देवेंद्र कुमार पान्डेय का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है। विद्यालय में एक पिकअप वाहन पर एमडीएम का खाद्यान्न लदा ग्रामीणों ने देखा।
मजिस्ट्रेट के जांच के आधार पर उचित कार्यवाही किया जायेगा।
दरअसल छुट्टी के दिन हुई इस हरकत से ग्रामीणों को शक हुआ तो गाड़ी के पास पहुंचे ।
error: Content is protected !!